हरियाणा

Vinay Narwal Wife Himanshi News: हिमांशी नारवाल को सोशल मीडिया पर किया गया ट्रोल, राष्ट्रीय महिला आयोग ने की निंदा

Vinay Narwal Wife Himanshi News: लेफ्टिनेंट विनय नारवाल की पत्नी हिमांशी नारवाल को सोशल मीडिया पर उनके बयान को लेकर ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में पति की शहादत के बाद हिमांशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि हमें सभी मुसलमानों और कश्मीरियों से नफरत नहीं करनी चाहिए। उन्होंने शांति और न्याय की अपील की थी, लेकिन इसके बाद उन्हें कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स द्वारा ट्रोल किया गया। हालांकि, कुछ यूज़र्स ने हिमांशी के बयान का समर्थन भी किया।

राष्ट्रीय महिला आयोग ने की कड़ी निंदा

इस मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने संज्ञान लेते हुए इसे अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताया। महिला आयोग ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘X’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “पाहलगाम में आतंकवादी हमले में कई नागरिकों की जान गई। इस हमले में लेफ्टिनेंट विनय नारवाल समेत अन्य को उनके धर्म पूछकर गोली मारी गई। पूरा देश इस आतंकवादी हमले से आहत और गुस्से में है। हिमांशी का ट्रोल किया जाना निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है।”

Haryana Covid: सांस की तकलीफ ने छीनी जान, कोरोना पॉजिटिव मरीज को नहीं बचा सके डॉक्टर
Haryana Covid: सांस की तकलीफ ने छीनी जान, कोरोना पॉजिटिव मरीज को नहीं बचा सके डॉक्टर

Vinay Narwal Wife Himanshi News: हिमांशी नारवाल को सोशल मीडिया पर किया गया ट्रोल, राष्ट्रीय महिला आयोग ने की निंदा

महिला के बयान पर ट्रोलिंग करना अस्वीकार्य

महिला आयोग ने आगे लिखा, “लेफ्टिनेंट विनय नारवाल की शहादत के बाद उनकी पत्नी हिमांशी नारवाल को सोशल मीडिया पर उनके एक बयान को लेकर निशाना बनाना अत्यंत निंदनीय है।” आयोग ने कहा, “किसी महिला को उसके विचारों या व्यक्तिगत जीवन के आधार पर ट्रोल करना किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है। सहमति या असहमति को हमेशा शालीनता और संविधानिक सीमाओं के भीतर ही व्यक्त किया जाना चाहिए।”

Kaithal News: कैथल में नौकरी के नाम पर ठगी! पुलिस ने दूसरे आरोपी हितेश को धर दबोचा
Kaithal News: कैथल में नौकरी के नाम पर ठगी! पुलिस ने दूसरे आरोपी हितेश को धर दबोचा

विजया राहतकर ने भी की आलोचना

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष और बीजेपी की राष्ट्रीय महासचिव विजया राहतकर ने भी हिमांशी नारवाल की सोशल मीडिया पर आलोचना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने लिखा, “शायद उनका प्रतिक्रिया गुस्से में आए लोगों को पसंद नहीं आई, लेकिन किसी भी प्रकार की सहमति या असहमति को शालीनता और संविधानिक सीमाओं के भीतर ही व्यक्त किया जाना चाहिए।” उन्होंने कहा, “महिला को उसके विचारों या व्यक्तिगत जीवन के आधार पर ट्रोल करना गलत है। हर महिला की गरिमा और सम्मान अनमोल है।”

Back to top button