ताजा समाचार

दीपेन्द्र हुड्डा को देखकर भावुक हुईं विनेश, हुड्डा की आँखों में भी छलके आँसू

चंडीगढ़ :

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा आज ओलंपिक में हिस्सा लेकर स्वदेश लौटी भारतीय पहलवान विनेश फोगाट के स्वागत के लिए दिल्ली इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे और सबसे पहले विनेश को जीत का प्रतीक हनुमान जी की गदा भेंट करके उनका जोरदार स्वागत किया। उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट को 140 करोड़ देशवासी ओलंपिक का स्वर्ण पदक विजेता मानते हैं। पूरे देश को अपनी बेटियों पर गर्व है।

Manish Sisodia का PM मोदी से तीखा सवाल—आखिर क्यों हुआ पाकिस्तान से अचानक संघर्षविराम?
Manish Sisodia का PM मोदी से तीखा सवाल—आखिर क्यों हुआ पाकिस्तान से अचानक संघर्षविराम?

एयरपोर्ट पर सांसद दीपेन्द्र हुड्डा को देखकर न सिर्फ विनेश फोगाट भावुक हो गईं बल्कि हुड्डा की आँखों में भी आँसू छलक आए। एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में विनेश के स्वागत में पहुंचे लोगों का काफिला विनेश को लेकर चल पड़ा। इस दौरान सांसद दीपेन्द्र हुड्डा के साथ विनेश फोगाट, ओलंपिक पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक, ओलंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पुनिया, बॉक्सर विजेंदर भी मौजूद रहे।

 

IPL 2025 new schedule: नए शेड्यूल ने बदला खेल का नक्शा! फाइनल की तारीख ने बढ़ाई धड़कनें
IPL 2025 new schedule: नए शेड्यूल ने बदला खेल का नक्शा! फाइनल की तारीख ने बढ़ाई धड़कनें

Back to top button