विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल मनाएगा सेवा सप्ताह – अरविंद शर्मा
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल संयुक्त रूप से आगामी 10 से 17 मार्च तक सेवा सप्ताह मनाएगा। पत्रकारों को यह जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा ने बताया कि दोनों ही संगठनों के द्वारा समूचे भारत में युवा सेवा सप्ताह अभियान चलाया जा रहा है।
इस सप्ताह के दौरान गौशाला, पानी के कुंडों, अस्पताल व मंदिरों में सफाई अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ-साथ चिकित्सा शिविर, वृक्षारोपण, पक्षियों व आवारा भूखे गौवंश के लिए दाना व चारे की व्यवस्था व पेड़ों के नीचे रखी खंडित देवी-देवताओं की मूर्तियों को पानी में प्रवाहित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सेवा कार्य सबको आनंद देने वाला है और सीधे तौर पर नारायण सेवा है।
हर इंसान को सेवा कार्यों में अवश्य योगदान करना चाहिए तथा दूसरों को भी सेवा करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने क्षेत्र की सभी धार्मिक, सामाजिक व शिक्षण संस्थानों से आह्वान किया कि वे इस सप्ताह के दौरान सेवा कार्यों में बढ़-चढक़र भाग लें। इस मौके पर मुख्य रूप से अनिल सहरावत व ओमकार मौजूद थे।