राष्‍ट्रीय

बिग बॉस के फिनाले का इंतजार,चेहरे बदलते हुए दिख रहे हैं

फेमस रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ सभी का फ़ेवरेट शो है हर कोई इस रियलिटी शो के बारे में अपडेट लेना ज़रूर चाहता है। और अब शो का ग्रैंड फिनाले नज़दीक है। सब उस दिन का इंतज़ार कर रहे है कि आख़िरकार इस सीजन की ट्रॉफी किसके नसीब में जाएगी। शो के कुछ कंटेस्टेंट्स हैं, जो लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं।

इस लिस्ट में पहली पोजीशन पिछले कई हफ्तों से लोगों के दिलो पर राज करने वाले कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को मिली है। उनके बाद दूसरी पोजीशन पर अंकिता लोखंडे और तीसरी पर उनके कंपटीटर अभिषेक कुमार हैं। वैसे अंकुता के पती लिस्ट में आते ही ४ नंबर पर जैसा की ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में करण जौहर ने विक्की से कहा था कि जब उनकी मां अंकिता को डांट रही थीं या दोनों में कुछ सीरियस डिस्कशन हो रहा था, तब उन्हें आकर पूछना चाहिए था अंकिता से की क्या हुआ। इसके बाद विक्की ने अंकिता से अकेले बात की। उन्होंने पूछा कि उनकी मां ने क्या कहा था। अंकिता ने बताया कि उन्होंने उनकी मां को फोन कर पूछा था कि क्या आप अपने पति को लात मारती थीं। इस पर विक्की ने उन्हें अपने में थोड़ा सा बदलाव करने की नसीहत दी। अब बस फिनाले का इंतज़ार हैं ।

 

Operation Sindoor पर विपक्ष ने सरकार से मांगा जवाब! राहुल-खरगे का पत्र बना सियासी हलचल की वजह!
Operation Sindoor पर विपक्ष ने सरकार से मांगा जवाब! राहुल-खरगे का पत्र बना सियासी हलचल की वजह!

 

 

 

Operation Sindoor की गूंज सीजफायर के बाद भी जारी! वायुसेना का सख्त संदेश पाकिस्तान की नींद उड़ाने को काफी!
Operation Sindoor की गूंज सीजफायर के बाद भी जारी! वायुसेना का सख्त संदेश पाकिस्तान की नींद उड़ाने को काफी!

Back to top button