वायरल

पैदल चल रहे शख्स का पुलिस ने काट दिया 300 रुपये का चालान, वजह जान उड़ जाएंगे होश

Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पुलिस वाले वाहन चालकों का चालान काटते हैं लेकिन एक पैदल चलने वाले व्यक्ति का पुलिस ने चालान काट दिया। शख्स का आरोप है कि वह अपनी बच्ची के बथर्डे पर केक लेने के लिए गया था। रास्ते में उसे पुलिस वाले मिले और अपने साथ लेकर गए। पुलिस थान में एक बाइक के सामने उसे खड़ा करके फोटो खिंचा गया और फिर 300 रुपये का चालान काट दिया।

क्या है पूरा मामला?
पन्ना जिले के अजयगढ़ थाना पुलिस में तैनात पुलिस कर्मियों के खिलाफ शिकायत की गई है कि जब शिकायतकर्ता सुशील कुमार शुक्ला ने कहा कि वह पैदल आ रहा था। पुलिस वालों ने उसका हेलमेट न लगाने की वजह से उसका चालान काट दिया। उससे 300 रुपये वसूले गए।

शिकायत में कहा गया है कि वह अपनी बेटी के जन्मदिन का आमंत्रण देकर शाम 7.30 बजे बहादुरगंज की तरफ से अपने घर वापस लौट रहे थे। तभी पीछे से पुलिस की गाड़ी आई, चार पुलिस वाले थे जो शादी वर्दी में थे। पुलिसवालों ने जबरदस्ती मुझे गाड़ी में बैठा लिया और थाने ले गए।

Bhojpuri Video: खेसारी लाल यादव के गाने ‘जुग जुग जियत रह सईया हो’ ने मचाया धमाल, देखें वीडियो

 

पीड़ित का कहना है कि जब उसने थाना प्रभारी से यहां लाने की वजह पूछी तो उसके साथ अभद्रता की गई। पुलिस वालों ने उसे 18 हजार रुपये जुर्माना और 6 महीने तक की जेल की धमकी दी। इसके बाद शख्स ने निवेदन किया कि मेरी बेटी का जन्मदिन है। पुलिसवालों ने वहां खड़ी एक मोटरसाईकिल का नंबर लिखकर हेलमेट न लगाकर गाड़ी चलाने के आरोप में 300 रुपये का चालान काट दिया।

सुशील कुमार शुक्ला ने कहा कि चालान काटने के बाद पुलिसवालों ने कहा कि हमें चालान काटने का लक्ष्य पूरा करना है। अब जब शख्स ने पुलिस अधीक्षक से इसकी शिकायत की है तो मामला चर्चा में आ गया। थाना प्रभारी अजयगढ़ रवि जादौन ने इस पर प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि ऐसा नहीं हो सकता कि पैदल चलने वाले का हेलमेट न पहनने का चालान काट दिया जाए। इस मामले की जांच करवाई जाएगी।

Bhojpuri Video: नीलकमल ने सनी लियोन संग किया जबरदस्त रोमांस, वीडियो हो रहा वायरल

 

 

Back to top button