Waqf Amendment Bill: संसद में आज वक्फ संशोधन बिल का विरोध करेगी सपा, कांग्रेस-AIMIM पहले ही कर चुके हैं विरोध
Waqf Amendment Bill: वक्फ बोर्ड को नियंत्रित करने वाले कानून में संशोधन के लिए एक बिल गुरुवार को संसद में पेश किया जाएगा। केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरण रिजिजू आज लोकसभा में बिल पेश करेंगे।
इस बीच, समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी संसद में पेश होने वाले वक्फ संशोधन बिल, 2024 का विरोध करेगी। इससे पहले कांग्रेस और AIMIM भी इस बिल का विरोध कर चुके हैं।
कई सांसदों ने पहले ही किया है विरोध दर्ज
वक्फ संशोधन बिल का कई सांसदों ने पहले ही विरोध दर्ज करा दिया है। ऐसे में मुस्लिम सांसद आज भी लोकसभा में बिल का विरोध कर सकते हैं। बिल का मकसद केंद्रीय पोर्टल के जरिए वक्फ संपत्तियों के पंजीकरण की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करना है।
इंटीग्रेटेड वक्फ मैनेजमेंट एम्पावरमेंट डेवलपमेंट एक्ट 1995
आपको बता दें कि अब तक इस बिल को वक्फ एक्ट, 1995 नाम दिया गया था, लेकिन अब संशोधन बिल को नया नाम दिया गया है। इसे ‘इंटीग्रेटेड वक्फ मैनेजमेंट एम्पावरमेंट, एफिशिएंसी एंड डेवलपमेंट एक्ट, 1995’ के नाम से जाना जाएगा।