विराट ने प्रीति जिंटा को क्या दिखाया? वायरल तस्वीर के पीछे की सच्चाई आई सामने

आईपीएल 2025 के बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो ने जबरदस्त हलचल मचा दी थी। यह फोटो थी विराट कोहली और पंजाब किंग्स की को-ऑनर प्रीति जिंटा की। दोनों मैदान पर हाथ मिलाते हुए और फिर विराट के फोन में कुछ देखते हुए नजर आए थे। फैंस इस फोटो को देखकर तरह-तरह के कयास लगाने लगे थे कि आखिर विराट ने ऐसा क्या दिखाया, जिस पर प्रीति इतनी मुस्कुरा रही थीं। अब खुद प्रीति जिंटा ने इस राज से पर्दा उठा दिया है और बताया है कि उस पल में उनके बीच क्या बातचीत हुई थी।
प्रीति जिंटा ने किया खुलासा
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फैन ने प्रीति जिंटा से सवाल किया था कि आखिर वायरल हो रही उस तस्वीर में वह और विराट कोहली क्या देख रहे थे। इस पर प्रीति ने जवाब दिया, “हम एक-दूसरे को अपने बच्चों की तस्वीरें दिखा रहे थे और उनके बारे में बात कर रहे थे!”
प्रीति ने आगे लिखा, “जब मैंने 18 साल पहले पहली बार विराट कोहली को देखा था, तब वह एक उत्साही किशोर था, जो प्रतिभा और आग से भरा हुआ था। आज भी उसमें वही जुनून है, लेकिन अब वह एक आइकन और एक प्यारे, दयालु पिता भी बन चुका है।”
गौरतलब है कि विराट कोहली ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से 11 दिसंबर 2017 को शादी की थी। इस कपल के दो बच्चे हैं — बेटी वामिका और बेटे अकाय। प्रीति जिंटा खुद भी जुड़वां बच्चों की मां हैं और इस वजह से दोनों के बीच बच्चों को लेकर बातचीत स्वाभाविक थी।
विराट कोहली की जबरदस्त फॉर्म
अगर विराट कोहली के आईपीएल 2025 के प्रदर्शन की बात करें तो वह इस समय शानदार फॉर्म में हैं। विराट अब तक 10 मैचों में 63.28 की जबरदस्त औसत से 443 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 6 अर्धशतक निकले हैं और वह ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं।
उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) भी शानदार प्रदर्शन कर रही है। 10 में से 7 मुकाबले जीतकर टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है। विराट का फॉर्म और टीम की लय देखकर फैंस को इस बार आरसीबी से ट्रॉफी की बड़ी उम्मीदें हैं।