Pakistan में हिन्दू महिलाओं के साथ क्या हो रहा है? Seema Haider ने पड़ोसी देश का पर्दाफाश किया
Seema Haider: Priya और Chanda…ये दोनों बेटियां भारत की नहीं बल्कि Pakistan की हैं, लेकिन इनकी गलती ये है कि इनका जन्म Pakistan के एक हिंदू परिवार में हुआ था और इसलिए ये अपहरण, जबरन धर्म परिवर्तन, जबरन शादी जैसे अन्याय का शिकार हो गईं। पाकिस्तान में हिंदू परिवारों और उनकी बहुओं को निशाना बनाया जा रहा है. अब यह शोषण Pakistan से आगे अंतरराष्ट्रीय समुदाय तक पहुंच गया है. आइए जानते हैं भारत में रहने वाली सीमा हैदर का Pakistan में हिंदू महिलाओं की स्थिति पर क्या कहना है।
Seema Haider ने भारतवर्ष से खास बातचीत में बताया कि यहां हिंदुओं के लिए अलग क्षेत्र है. वे मुसलमानों से दूर रहते हैं. वहां हिंदू लड़कियों के साथ ऐसी घटनाएं आम हैं. कई लड़कियों को प्यार के जाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया जाता है।
Seema Haider ने कहा कि ऐसे कई मामले सालों तक पता नहीं चल पाते. ऐसी कई महिलाएं हैं जो रोती-चिल्लाती हैं, उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। डर के मारे वह थाने भी नहीं जा पाती. उनकी इज्जत सुरक्षित नहीं है. वहां पुरुष भी सुरक्षित नहीं हैं. उन्हें मार दिया जाता है. वह कुछ नहीं कह सकता. ये बात मैं शुरू से कहता आ रहा हूं. मैं दुखी होकर भारत आया हूं. पाकिस्तान में महिलाओं की कोई नहीं सुनता.
जानिए Priya और Chanda की कहानी…
हिंदू समुदाय से आने वाली Priya Kumari तीन साल से लापता हैं और वहां की सरकार चैन की नींद सो रही है. लेकिन पिछले महीने से Priya Kumari के लिए Pakistan से लेकर कनाडा तक प्रदर्शन हो रहे हैं. हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर सड़कों पर उतरे लोग पूछ रहे हैं कि पाकिस्तान में हिंदुओं पर इतना अत्याचार क्यों हो रहा है. आख़िर पाकिस्तान में सुरक्षित क्यों नहीं हैं हिंदू बेटियां? आख़िर हिंदू परिवार क्यों हो रहे हैं धर्म परिवर्तन का शिकार?
3 साल पहले Priya अपने पिता के साथ अपनी दुकान पर बैठी थी। पिता घर के अंदर गए और बाहर Priya का अपहरण कर लिया गया. एक मुस्लिम कट्टरपंथी पर अपहरण का आरोप लगा लेकिन अब तक Priya का पता नहीं चल सका है और न ही कोई गिरफ्तारी हुई है.
Chanda पर अत्याचार की कहानी बेहद मार्मिक है. मुस्लिम कट्टरपंथियों ने Chanda का अपहरण कर लिया था। डेढ़ साल तक उसका पता नहीं चल सका। डेढ़ साल बाद जब Chanda अपने घर लौटी तो उसका धर्म परिवर्तन करा दिया गया। नाबालिग बेटी को बालिग बताकर जबरन मुस्लिम बनाया गया। न्याय देने वाली अदालत ने भी अन्याय का पैमाना अपनाया। कोर्ट ने Chanda को कोई राहत नहीं दी. लेकिन जब Chanda का रोने का वीडियो वायरल हुआ तो Pakistani कोर्ट को भी कहना पड़ा कि नाबालिग Chanda का जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया है. Chanda और उसका परिवार अभी भी न्याय के लिए लड़ रहे हैं।
Pakistan में न तो हिंदू सुरक्षित हैं और न ही उनकी बहू-बेटियां। अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर अमेरिकी आयोग के मुताबिक, Pakistan में हर साल धर्म परिवर्तन और अपहरण के एक हजार मामले दर्ज होते हैं। 2022 में Pakistan में 100 से ज्यादा हिंदू लड़कियों का धर्म परिवर्तन कराया गया. Pakistan पर UNHRC की रिपोर्ट में कहा गया है कि Pakistan में अल्पसंख्यक परिवारों को खासतौर पर निशाना बनाया जाता है.