ताजा समाचार

मध्यप्रदेश के दमोह में जब नहीं मिली बुजुर्ग को एम्बुलेंस, कुछ इस तरह से घर ले जाने को मजबूर हुए परिजन !

सत्य खबर, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया :

मध्यप्रदेश के दमोह से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने दमोह जिला अस्पताल पर कई सवाल खड़े कर दिए है। दरअसल एक बुजुर्ग का पैर टूट गया था। जिसके बाद उसे दमोह जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती किया गया था। पूरी तरह से स्वस्थ्य होने के बाद उन्हें सोमवार को छुट्टी दे दी गयी । इस दौरान अस्पताल में एम्बुलेंस की सुविधा नहीं होने के कारण परिजन बुजुर्ग को एक वाहन पर अनाज की बोरियों पर लिटाकर घर ले गए ।

बता दे की पूरी घटना का मंगलवार को वीडियो सामने आया। वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है की बुजुर्ग के परिजन गांव की ओर जाने वाले एक माल वाहक ऑटो को लेकर अस्पताल पहुंचे। जिसपर अनाज की बोरियां रखी हुई थी। परिजनों ने उसी पर बुजुर्ग को लेटाया, सिर के नीचे एक गद्दी रखी और ऊपर से चादर बांधकर उन्हें घर ले गए।

इस पूरी घटना पर मध्यप्रदेश कांग्रेस ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा – ‘मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं दम तोड़ चुकी हैं, एक अक्षम पर्ची के मुख्यमंत्री को प्रदेश संभालने देने का यह परिणाम है। दमोह के जिला अस्पताल में गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को इलाज के बाद घर ले जाने के लिए एंबुलेंस तक नहीं मिली। बेहद शर्मनाक।’

Back to top button