हरियाणा

गुरुग्राम के पार्क में खेलते वक्त दो बच्चों की झड़प होने पर शराब ठेकेदार ने तानी पिस्टल।

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

गुरुग्राम के पाश क्षेत्र के एक पार्क में फुटबॉल खेल रहे कुछ बच्चों में अचानक किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इससे नाराज एक बच्चे के पिता ने 12 साल के बच्चे पर पिस्टल तान दी। आरोपी व्यक्ति ने बच्चे को गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी।
यह पूरी घटना सोसाइटी में लगे CCTV कैमरे में कैद है। उसमें साफ देखा जा सकता है कि आरोपी व्यक्ति हाथ में पिस्टल लेकर बच्चों की ओर बढ़ रहा है। उसे रोकने के लिए उसकी पत्नी पीछे दौड़ रही है।
पीड़ित बच्चे के पिता की शिकायत के बाद आरोपी पर केस दर्ज हो गया है। पुलिस का कहना है उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया था, लेकिन तुरंत बाद उसे बेल भी मिल गई। हालांकि उसकी लाइसेंसी पिस्टल को जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी एक शराब ठेकेदार है। उस पर पहले से ही हरियाणा के अलावा पंजाब और उत्तर प्रदेश में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।
वारदात को लेकर सोशल मीडिया पर सामने आए CCTV फुटेज में दिख रहा है कि एंबिएंस लगून अपार्टमेंट के पार्क में एक व्यक्ति सफेद शर्ट पहने हुए हाथ में पिस्टल लेकर पार्क में खेल रहे बच्चे की तरफ जा रहे व्यक्ति के पीछे एक महिला भी दौड़ रही है।
यह व्यक्ति पार्क में खेल रहे बच्चों के पास जाता है और एक बच्चे पर पिस्टल तान देता है। पीछे दौड़ रही महिला फौरन उसकी पिस्टल को नीचे करवाती है। इस दौरान महिला और व्यक्ति के बीच थोड़ी खींचतान भी होती है। इसके बाद धक्का मारकर महिला उस व्यक्ति को ले जाती है।
जानकारी के अनुसार यह घटना गुरुग्राम के पॉश एरिया एंबिएंस लगून अपार्टमेंट की है। पीड़ित बच्चे के पिता करण लोहिया ने बताया है कि 19 नवंबर की शाम करीब 5 बजे उनका बच्चा सोसाइटी के पार्क में ही अन्य बच्चों के साथ फुटबॉल खेल रहा था। खेल-खेल में बच्चों का आपस में झगड़ा हो गया। यह झगड़ा उनके 12 साल के बेटे और सोसाइटी में रहने वाले प्रतीक सचदेवा के बेटे के साथ हुआ था। प्रतीक के बेटे ने शोर कर झगड़े की सूचना अपने पिता को दे दी। अपने बच्चे की आवाज सुनकर प्रतीक गुस्से में लालपिला हुआ पार्क में अपने हाथ में पिस्टल लेकर आ गया, उसने आते ही पिस्टल करण के बेटे पर तान दी। वह 12 साल के बच्चे को गोली मारकर जान से मारने की धमकी व गन्दी गन्दी गालियां देने लगा।
पीड़ित करण लोहिया ने प्रतीक सचदेवा के खिलाफ थाने में शिकायत दे दी है। वह गिरफ्तारी के बाद छूट भी गया है। करण का कहना है कि उन्हें थाने से ही पता चला कि प्रतीक पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं। वह हरियाणा के बाहर उत्तर प्रदेश और पंजाब में भी अपराध कर चुका है। इस वारदात के बाद से उनका बच्चा काफी डरा हुआ है। वह बाहर ही नहीं निकल रहा है, इसलिए उसे इस माहौल से दूर किसी रिश्तेदार के पास भेज दिया है।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button