वायरल

Google पर Mahakumbh सर्च करते ही होने लगती है फूलों की बारिश, आप भी करें ट्राई

Google New Feature: महाकुंभ 2025 को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए काफी कार्य किए हैं। यूपी सरकार ने गूगल के साथ मिलकर इस आयोजन को लोगों को लिए काफी सुविधाजनक बनाने की कोशिश की है। लोगों की सुविधा को देखते हुए योगी सरकार ने कुम्भ से जुड़े छोटे से छोटे स्थान को गूगल मैप्स पर लिस्ट करवाया है, ताकि कोई भी इस महा आयोजन में रास्ता ना भटक जाए।

इसके अलावा कई तरह के ड्रोन और AI ड्रोन से कुम्भ में आने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है, ताकि किसी के गुम हो जाने पर उसे आसानी से ढूंढा जा सके। इसी प्रकार योगी सरकार द्वारा कुम्भ में आने वाले लोगों के लिए कई तरह के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस बार के महाकुंभ में गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम पर पवित्र स्नान के लिए देश-विदेश से करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है।

Google ने लॉन्च किया शानदार फीचर

Bhojpuri Video: खेसारी लाल यादव के गाने ‘जुग जुग जियत रह सईया हो’ ने मचाया धमाल, देखें वीडियो

महाकुंभ 2025 के महा उत्सव के लिए गूगल ने भी एक अनोखा और शानदार फीचर लॉन्च किया है, जो महाकुंभ की महिमा को और भी खास बना देता है। अब जब भी आप Google पर ‘महाकुंभ’ या ‘Mahakumbh सर्च करेंगे, तो गूगल के होम पेज पर गुलाब की पंखुड़ियों की बारिश होती दिखेगी। यह एक फ्लोरल एनिमेशन है, जिसे खास अवसरों पर एक्टिवेट किया जाता है।

क्या है गूगल का फ्लोरल एनिमेशन?

गूगल पर ‘Mahakumbh’ सर्च करते ही मोबाइल स्क्रीन पर गुलाब की पंखुड़ियां दिखाई देती हैं। इसके अलावा, स्क्रीन के निचले हिस्से में तीन गुलाबी रंग के आइकॉन्स भी दिखाई देते हैं। एनिमेशन के ना दिखने पर बॉटम आइकॉन पर टैप कर सकते हैं। डेस्कटॉप पर भी यह एनिमेशन बॉटम में दिखता है और स्क्रीन को गुलाब की पंखुड़ियों से भरने के लिए आप Celebrations आइकॉन पर क्लिक कर सकते हैं।

Bhojpuri Video: नीलकमल ने सनी लियोन संग किया जबरदस्त रोमांस, वीडियो हो रहा वायरल

एक ही जगह मिलेगी सारी जानकारी

महाकुंभ 2025 के इस खास अवसर पर गूगल ने यूजर्स के लिए महाकुंभ से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी भी एक जगह एकत्रित की है। ‘Mahakumbh’ सर्च करते ही स्क्रीन पर एनिमेशन के साथ एक विज़ुअल समरी भी दिखाई देगी। इसमें महाकुंभ से जुड़ी सारी आवश्यक जानकारियां मिलेंगी, जैसे हेल्पलाइन नंबर, इमरजेंसी सर्विसेज, कुंभ मैप, कुंभ ऐप, रेलवे स्टेशन्स की जानकारी आदि।

Back to top button