मनोरंजन

Krrish 4 में Hrithik के साथ कौन होगी लीड हीरोइन? तस्वीर ने बढ़ाया सस्पेंस!

ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी आने वाली सुपरहीरो फिल्म ‘Krrish 4’ को लेकर खूब चर्चा में हैं। यह फिल्म इस सुपरहिट फ्रेंचाइज़ी की अगली कड़ी होगी, जो पूरे 12 साल बाद दर्शकों के सामने आने जा रही है। इस बार फिल्म कई मायनों में खास रहने वाली है। पहली बात तो ये कि इतने लंबे इंतजार के बाद ‘Krrish 4’ की वापसी हो रही है और दूसरी बड़ी बात यह है कि इस बार ऋतिक ना सिर्फ एक्टिंग करेंगे, बल्कि फिल्म का निर्देशन भी खुद ही करेंगे।

प्रियंका चोपड़ा की होगी वापसी?

फिल्म की शूटिंग शुरू होने में अभी थोड़ा वक्त बाकी है, लेकिन इसके कास्ट को लेकर लगातार चर्चाएं हो रही हैं। खासतौर पर लीड एक्ट्रेस को लेकर सस्पेंस बना हुआ था, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि प्रियंका चोपड़ा की इस फिल्म में वापसी हो सकती है। खबरों के मुताबिक, वह फिर से ‘प्रिय’ के रोल में नजर आ सकती हैं। ऋतिक रोशन के हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट ने इस अटकल को और हवा दी है।

 

Film Shah Bano Case: शाह बानो के संघर्ष को पर्दे पर जीवित करने वाली फिल्म में इमरान हाशमी का बड़ा रोल!
Film Shah Bano Case: शाह बानो के संघर्ष को पर्दे पर जीवित करने वाली फिल्म में इमरान हाशमी का बड़ा रोल!
View this post on Instagram

 

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan)

निक जोनस के शो में मिले ऋतिक और प्रियंका

हाल ही में ऋतिक रोशन ने प्रियंका चोपड़ा, उनके पति निक जोनस और अपनी गर्लफ्रेंड सबा आज़ाद के साथ एक तस्वीर शेयर की। यह मुलाकात निक जोनस के शो के दौरान हुई, जहां सभी ने एक साथ तस्वीर खिंचवाई। इस तस्वीर के साथ ऋतिक ने लिखा, “हम सोचे थे कि ये सिर्फ एक मस्ती भरी शाम होगी, लेकिन हम तो और भी ज्यादा प्रेरित और हैरान हो गए। Nick Jonas, Adrienne Warren… कमाल का शो था। और प्रियंका, थैंक यू फॉर थिएटर, म्यूज़िक, मस्ती और खाने के लिए।”

Manoj Bajpayee: 'बैंडिट क्वीन' से 'द फैमिली मैन' तक, क्या मनोज बाजपेयी ने अपने संघर्षों को कभी खोला?
Manoj Bajpayee: ‘बैंडिट क्वीन’ से ‘द फैमिली मैन’ तक, क्या मनोज बाजपेयी ने अपने संघर्षों को कभी खोला?

फैन्स में खुशी की लहर, ‘कृष 4’ का बेसब्री से इंतज़ार

ऋतिक की इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स का एक्साइटमेंट देखते ही बन रहा है। यूज़र्स ने कमेंट्स में लिखा – “वाह! इतने समय बाद आप दोनों को साथ देखकर अच्छा लगा, स्क्रीन पर भी जल्द देखना चाहेंगे।” एक अन्य यूज़र ने लिखा – “Krrish 4 loading…” तो कोई कह रहा है – “स्क्रिप्ट डिस्कशन चल रहा है।” इन रिएक्शन्स से साफ है कि दर्शक फिर से ऋतिक और प्रियंका को एक साथ देखने को बेताब हैं।

Back to top button