Suresh Gopi ने अपने राजनीतिक गुरु किसे कहा? इंदिरा गांधी को कहा-‘मदर ऑफ इंडिया’
Suresh Gopi ने बीजेपी के लिए केरल में लोटस को खिलाया है और पूर्व प्रधानमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता इंदिरा गांधी के बारे में एक बड़ा बयान दिया है। सुरेश गोपी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को ‘भारत की माँ’ कहा है। इसके साथ ही, उन्होंने एक और कांग्रेस नेता की सराहना की है। केन्द्रीय मंत्री सुरेश गोपी ने लेट कांग्रेस नेता और पूर्व केरल के मुख्यमंत्री के. करुणाकरण को ‘बहादुर प्रशासक’ कहा है। फिल्म अभिनेता से राजनीतिज्ञ बने सुरेश गोपी ने भी पूर्व मुख्यमंत्री करुणाकरण और मार्क्सवादी नेता ई.के. नायनार को अपने ‘राजनीतिक गुरु’ माना है।
Suresh Gopi करुणाकरण के स्मारक पहुंचे
केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र त्रिशूर पहुंचे। गोपी ने यहां पांकुन्नम में स्थित करुणाकरण के स्मारक ‘मुरली मंदिर’ को देखने के बाद कई चौंकाने वाले बयान दिए। बीजेपी से चुने जाने के बाद सुरेश गोपी कोंग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की सराहना करते हुए देखा गया।
राजनीति में गलत अर्थ में न लें
मीडिया से बात करते हुए सुरेश गोपी ने कहा कि उनके करुणाकरण स्मारक की यात्रा को राजनीतिक दृष्टिकोण में किसी भी गलत अर्थ में न लिया जाए। वह यहां अपने गुरु को श्रद्धांजलि अर्पित करने आए हैं। गोपी ने कहा कि उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को भारत की माँ मानते हैं। केरल के पूर्व मुख्यमंत्री करुणाकरण उनके लिए राज्य में कांग्रेस पार्टी के पिता थे। उन्होंने स्पष्ट किया कि केरल में कांग्रेस के पिता कहना पार्टी के सबसे पुराने संस्थापकों या सहसंस्थापकों का अदार नहीं है।
Suresh Gopi करुणाकरण के बेटे को चुनाव में हराया
बॉलीवुड से राजनीतिक मंच पर उतरे सुरेश गोपी ने भाजपा के प्रत्याशी के रूप में केरल के थ्रिशूर लोकसभा सीट से चुनाव जीत लिया है। यह भाजपा की केरल में लोकसभा चुनावों में पहली जीत है। उन्हें केंद्रीय सरकार में राज्य मंत्री के तौर पर भी बनाया गया है। सुरेश गोपी ने थ्रिशूर लोकसभा क्षेत्र से पूर्व केरल मुख्यमंत्री करुणाकरण के बेटे और कांग्रेस नेता के. मुरलीधरन को हराया है। चुनाव परिणाम में कांग्रेस प्रत्याशी मुरलीधरन तीसरे स्थान पर रहे।