क्राइम्‌हरियाणा

गुरुग्राम में पत्नी की हत्या, गाजियाबाद में मेट्रो स्टेशन पर किया सुसाइड

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज  ।

साइबर सिटी में नव वर्ष पर एक बहुत ही दुख दहला देने वाली खबर सामने आई है, जिसमें एक युवा दंपति की मौत की ख़बर से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डीएलएफ फेज 3 के एस ब्लाक स्थित एक मकान में एक युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर मौके से भाग कर गाजियाबाद में कौशांबी मेट्रो स्टेशन से कूदकर अपनी जान दे दी। घटना की जानकारी पड़ोसियों ने पुलिस को दी । पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि काफी देर से बच्चे के रोने की आवाज आ रही थी। खिड़की से झांकर देखा तो एक डेढ़ साल का बच्चा रो रहा था।

पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर गई। बच्चे के बगल में एक महिला की लाश पड़ी हुई थी। उसे देखकर लग रहा है कि कई घंटों पहले उसकी मौत हो चुकी है। वहीं सोमवार को पता चला कि पति ने भी सुसाइड कर लिया है। हालांकि अभी यह बात साफ नहीं हो सका है कि उसने पत्नी की हत्या कर आत्महत्या क्यों की। घटना के बाद यूपी और हरियाणा की पुलिस अपने-अपने स्तर पर जांच में जुटी हुई है।

Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी
Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी

also read : नए साल पर हरियाणा में दर्जनों अधिकारियों को बदला


पुलिस के अनुसार बताया गया है कि गुरुग्राम में DLF फेज-3 के S-ब्लॉक स्थित मकान नंबर-31/15 में गौरव शर्मा अपनी पत्नी लक्ष्मी रावत और बच्चे के साथ रहते थे। गुरुग्राम पुलिस को रविवार रात सूचना मिली कि इस मकान के अंदर से लगातार बच्चे के रोने की आवाजें आ रही हैं। पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो वहां एक महिला की लाश पड़ी हुई मिली। जिसकी पहचान 23 साल की लक्ष्मी रावत के रूप में हुई। तथा
पति गौरव शर्मा फरार था, इसलिए इस हत्याकांड में पुलिस का पहला शक उसी पर गया। गौरव शर्मा की खोजबीन जारी थी। इसी बीच सोमवार सवेरे करीब साढ़े 10 बजे सूचना मिली कि गाजियाबाद के कौशांबी मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 से कूदकर 30 साल के गौरव शर्मा ने खुदकुशी कर ली है। उसके मोबाइल और अन्य दस्तावेजों के आधार पर उसकी पहचान हो पाई।

मृतक पति पत्नी मूल रूप से उत्तर प्रदेश आगरा के रहने वाले थे। करीब 6 महीने पहले ही ये परिवार गुरुग्राम DLF फेस-तीन के S-ब्लॉक में रहने के लिए आया था। महिला के शरीर पर ब्लेड से काटने के निशान मिले हैं। पुलिस को लक्ष्मी का मोबाइल फोन घर में ही टॉयलेट शीट में पड़ा मिला है। पुलिस ने उनके घर वालों को सूचित कर दिया है और जांच में जुट गई है।

Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी
Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी

Back to top button