सत्य ख़बर गुरुग्राम सतीश भारद्वाज:
गुरुग्राम के सैक्टर -70 स्थित एक सोसाइटी में एक महिला वकील ने एक 7 साल के बच्चे के साथ बेरहमी से दबंगई दिखाते हुए मारपीट करी। जिसकी सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरहान वारसी नाम की महिला वकील सोसाइटी में रहती है। उसका बेटा सोसाइटी में ही रहने वाले बच्चों संग खेल रहा था। बच्चों में आपस में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। जिसकी शिकायत बच्चे ने अपनी मां से की थी।
झगड़े की बात सुनते ही फरहान वारसी गुस्से में बच्चों के पास पहुंची। वहां जाकर उसने 2 बच्चों को गिरेबान से पकड़ लिया। इसके बाद उन्हें लिफ्ट के अंदर ले गई। वहां लेकर महिला ने बच्चे को गालियां दी और मारपीट भी की। इसके बाद दूसरे बच्चों ने घर जाकर अपने पेरेंट्स से घटना के बारे में बताया।
जिसपर परिवार के लोगों ने सोसाइटी में लगे CCTV कैमरे चेक किए। फुटेज में फरहान वारसी बच्चों के साथ दुर्व्यवहार करती हुई दिखी। जिसमें परिवार के लोगों ने बादशाहपुर थाने में घटना की शिकायत दी। पुलिस ने जांच के बाद महिला के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे कार्यवाही में जुट गयी है।