हरियाणा

Yamunanagar Road accident: डंपर और ट्रैक्टर की टक्कर के बीच कुचला बचपन! जानिए यमुनानगर हादसे की पूरी कहानी

Yamunanagar Road accident: यमुनानगर के रेलवे ब्रिज पर आज सुबह एक भयानक सड़क हादसा हो गया जिसमें एक चार साल के मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना गंभीर था कि पुल के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। यह हादसा पूरे इलाके में शोक और गुस्से का कारण बन गया।

चंद सेकेंड में टूटी मासूम की सांसें

जानकारी के मुताबिक हादसा तब हुआ जब एक पिता अपने चार साल के बेटे को सड़क के किनारे छोड़कर रिश्तेदारों को ऑटो में बैठाने चला गया। बच्चा अपने पिता को देख दौड़ता हुआ पीछे गया और सड़क पार करते समय वह तेज रफ्तार डंपर और ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आ गया।

डंपर और ट्रॉली की टक्कर से मचा कोहराम

तेज रफ्तार डंपर की टक्कर बचाने की कोशिश में वह ट्रॉली से टकरा गया जिससे दोनों वाहन आपस में भिड़ गए। हादसा इतना जोरदार था कि डंपर और ट्रॉली सड़क की ग्रिल तोड़कर हवा में लटक गए। बच्चा इन दोनों भारी वाहनों के बीच आ गया और वहीं दम तोड़ दिया।

Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान
Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान

Yamunanagar Road accident: डंपर और ट्रैक्टर की टक्कर के बीच कुचला बचपन! जानिए यमुनानगर हादसे की पूरी कहानी

मौके पर पुलिस और एंबुलेंस की भागदौड़

पुलिस को जैसे ही सूचना मिली वह तुरंत मौके पर पहुंची लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। दोनों तरफ लंबा जाम लग चुका था। पुलिस ने तुरंत मासूम के शव और घायल ट्रैक्टर चालक को एंबुलेंस में डालकर पुन्हाना सिविल अस्पताल भेजा। घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई थी।

 भारी डंपर को हटाने में घंटों मशक्कत

हादसे के बाद डंपर को हटाना आसान नहीं था क्योंकि वह बहुत भारी था और हवा में लटका हुआ था। पुलिस ने क्रेन की मदद से पहले ट्रॉली हटवाई लेकिन डंपर को हटाने में काफी समय लग गया। इस दौरान लोग डरे सहमे रहे और बच्चे की मौत ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया।

Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!
Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!

Back to top button