गुरुग्राम के ग्वाल पहाड़ी व बंधवाड़ी में अवैध कब्जों पर चला पीला पंजा, भ्रष्टाचार के कारण लीपापोती।
Yellow claw on illegal occupations in Gwal Pahari and Bandhwadi of Gurugram
सत्य ख़बर,गुरूग्राम, सतीश भारद्वाज : नगर निगम गुरूग्राम द्वारा गांव ग्वाल पहाड़ी व बंधवाड़ी में अवैध कब्जों तथा अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। गांव ग्वाल पहाड़ी में टीम ने लगभग 600 वर्ग गज बेशकीमती भूमि को अवैध कब्जों से मुक्त कराया, वहीं गांव बंधवाड़ी में सार्वजनिक रास्ते से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई भी टीम द्वारा की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को संयुक्त आयुक्त विजय यादव के निर्देश पर जोन-3 क्षेत्र की इनफोर्समैंट विंग के सहायक अभियंता वसीम अकरम, कनिष्ठ अभियंता हरीओम एवं विवेक तथा पटवारी राजेश बुल्डोजर व पुलिस बल के साथ गांव ग्वाल पहाड़ी पहुंचे। यहां पर खसरा नंबर-93 पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया हुआ था। टीम ने यहां पर बने 4 मकान, 2 दुकान तथा 2 प्लॉटों पर की गई चारदीवारियों को जेसीबी की मदद से धराशायी कर दिया। टीम ने लगभग 600 वर्ग गज बेशकीमती निगम भूमि को अवैध कब्जों से मुक्त करवाने में सफलता हासिल की। इसके बाद टीम गांव बंधवाड़ी पहुंची, जहां सार्वजनिक रास्ते पर किए गए विभिन्न प्रकार के अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई टीम द्वारा की गई। किसी भी प्रकार के विरोध की स्थिति से निपटने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
वहीं आयुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ ने सख्त रुख अपनाते हुए अनाधिकृत निर्माण, अतिक्रमण तथा निगम भूमि पर अवैध कब्जों को लेकर चारों जोनों में इनफोर्समैंट टीमें को कड़े निर्देश दिए थे। टीमों का इंचार्ज सहायक अभियंता स्तर के अधिकारियों को बनाया हुआ है, तथा मौके पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सहायक अभियंताओं को ही ड्यूटी मजिस्ट्रेट की भी जिम्मेदारी दी हुई है। इनफोर्समैंट टीमें अपने-अपने जोन में लगातार निगरानी कर रही हैं तथा अतिक्रमण, अनाधिकृत निर्माण व अवैध कब्जों पर आगे भी कार्रवाई लगातार जारी रखने के निर्देश टीमों को दिए गए हैं।
बता दे की निगम क्षेत्र के गवाल पहाड़ी में अरबों रुपए की बेशकीमती जमीनो पर भू माफिया ने अवैध कब्जे कर जमकर वसूली कर रहे हैं। जिनकी शिकायत ग्रामीण राहुल, प्रेमचंद वगैरा ने निगम अधिकारियों से प्रदेश के मुखिया सीएम विंडो सहित जिला कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक में भी कई दफा दी थी। वहीं गांव की वन विभाग की भूमि पर भी लोगों ने काफी अवैध कब्जे किए हुए जिनकी शिकायत भी वन विभाग भ्रष्टाचार के कारण फाइलों में दबी पड़ी है। यहां तक कि गांव के समाज सेवाको पर भी भूमाफियाओं ने कई दफा जानलेवा हमला भी कर चुके हैं।