क्राइम्‌हरियाणा

यो हरियाणा है प्रधान: पुलिस वाले को ही किया ब्लैकमेल

Yo Haryana hai Pradhan Policeman blackmailed

सत्य खबर, रेवाड़ी । रेवाड़ी में हेड कॉन्स्टेबल से एक महिला ने पहले मदद मांगी। मदद करने के बाद उसी पुलिसकर्मी को उसने ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। महिला के जीजा ने धमकी दी कि वो उसे झूठे केस में फंसा देगा। जिसके बाद उससे 50 हजार रुपए खाते में डलवा लिए। डिमांड बढ़ने लगी तो पुलिसकर्मी ने बावल थाना पुलिस को महिला और उसके जीजा की रिकॉर्डिंग के साथ सबूत दिया। बावल पुलिस ने दोनों के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

जिले के एक गांव निवासी बलराज गुरुग्राम में बतौर हेड कॉन्स्टेबल तैनात है। बलराज ने बताया कि उसकी बहन की 2021 में ससुरालियों द्वारा हत्या कर दी गई थी। जिसका केस रेवाड़ी कोर्ट में चल रहा है। इसी केस के सिलसिले में उसका रेवाड़ी कोर्ट में वकील के पास आना-जाना लगा रहता है। उनके वकील के जरिए ही एक अन्य महिला सुनैना उर्फ लवली ने भी अपने पति के खिलाफ कोर्ट में तलाक का केस डाला हुआ है। करीब एक साल पहले उसकी मुलाकात सुनैना से हुई थी। उस वक्त उसने उसका मोबाइल नंबर लिया था।

इस दौरान कभी कभार मोबाइल पर उनकी बात हुई। बलराज ने बताया कि 7 दिन पहले 13 दिसंबर की रात उसके पास सुनैना की कॉल आई और बताया कि वह अपने लड़के के साथ गुरुग्राम आई हुई थी। उसे जयपुर जाना था, लेकिन देर रात होने की वजह से जा नहीं पाई। वह उसे रात में किसी जगह ठहरा सकता है तो ठहरा दे। चूंकि सुनैना को बलराज पहले से जानता था, इसलिए वह मदद को तैयार हो गया।

बलराज ने बताया कि उसने मानेसर के सेक्टर-1 स्थित गेस्ट हाउस में रुकवा दिया। इसके बाद वह गुरुग्राम में ड्यूटी पर चला गया। अगले दिन सुबह वापस घर जाते वक्त बलराज फिर से गेस्ट हाउस पहुंचा और सुनैना व उसके लड़के को लेकर धारूहेड़ा आ गया।बलराज ने बताया कि वह सुनैना और उसके लड़के को धारूहेड़ा से बस में बैठाकर अपने घर चला गया। कुछ घंटे बाद ही उसके मोबाइल नंबर से एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि सुनैना उर्फ लवली का जीजा बोल रहा हूं, तुने सुनैना के साथ रात को क्या किया।

also read: हरियाणा: सड़क हादसे ने ले ली तीन युवकों की जान

बलराज ने कहा कि मैंने क्या किया तो उसने उसकी सुनैना से बात कराई। सुनैना ने कहा कि मेरा जीजा जो तुझे कहता है वो कर दे। फिर सुनैना के जीजा ने उससे कहा कि मेरे खाते में 50 हजार रुपए डलवा नहीं तो तेरे खिलाफ सुनैना से शिकायत दिलवाकर झूठे केस में फंसा दूंगा। बलराज ने डर व बदनामी के कारण उसके द्वारा बताए गए मोबाइल पर फोन-पे के जरिए पहले 15 हजार, 25 हजार और फिर 10 हजार रुपए डलवा दिए।

17 दिसंबर को उसके पास फिर से सुनैना के जीजा का फोन आया तो और कहा कि 20 हजार रुपए ओर डाल फिर तेरा पीछा छोड़ूंगा। बलराज ने सुनैना और उसके जीजा से हुई बातचीत रिकॉर्ड कर ली। ब्लैकमेल के जरिए डिमांड बढ़ने पर बलराज ने बावल थाना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने बलराज की शिकायत पर सुनैना और उसके जीजा के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Back to top button