सत्यखबर, पिल्लूखेड़ा (संजय जिन्दल) – आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा, दयानंद मठ रोहतक एवं गुरुकुल कुरुक्षेत्र व वेद प्रचार मंडल जिला जींद की और से योग शिक्षक रोहताश द्वारा राजकीय कन्या उच्च विद्यालय ढाठरथ में 7 दिवसीय निशुल्क योग एवं चरित्र निर्माण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में शिक्षक वर्ग व बच्चों में वैदिक नित्य क्रमों आसन, प्राणायाम, स्नान, संध्या, हवन, संतुलित शाकाहारी भोजन, स्वाध्याय, सत्संग, नमस्ते, योग व यज्ञ दिनचर्या की शिक्षा प्राप्त की और भविष्य में भी योग व यज्ञ को अपने जीवन में उतारने की प्रतिज्ञा की। योग शिविर में स्कूल के प्रधानाचार्र्या व शिक्षक वर्ग शामिल रहें। शिविर के समापन पर देव यज्ञ व योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
मुख्याध्यापक सुमेर सिंह ने कहा कि योग हमारे जीवन के अभिन्य अंग है। योग हमारे शरीर को स्वस्थ रखने के साथ-साथ मानसिक तनाव को दूर करने में सहायक हैं। उन्होंने कहा कि इस शिविर में सभी बच्चों में सकारात्मक प्रभाव देखा गया। इसलिए सभी बच्चे अपने जीवन में योग व दैनिक दिनचर्या अवश्य अपनाएं। शिविर के समापन पर हुई योग प्रतियोगिता में नीतू व कामना प्रथम, नेहा व कल्पना द्वितीय और काजल पुत्री राममेहर और काजल पुत्र मंगतराम तृतीय स्थान पर रही। सभा की और से सभी बच्चों को आर्ष साहित्य भेंट किए गए।
Industrial scrap recycling Ferrous material business continuity Iron scrap collection
Ferrous material cost analysis, Iron scrap cleaning, Metal reclamation depot
Aluminum scrap inventory management Aluminium scrap material valuation Metal scrap recovery and repurposing