ताजा समाचारहरियाणा

हरियाणा के पानीपत में युवक को मारी गोली, शादी में जाने के लिए घर से निकला

हरियाणा के पानीपत में गांव उग्राखेड़ी के पास युवक पर फायरिंग का मामला सामने आया है। रंजिश के चलते दो युवकों ने वारदात को अंजाम दिया। युवक के पैर में गोली लगी।

हरियाणा के पानीपत में गांव उग्राखेड़ी के पास युवक पर फायरिंग का मामला सामने आया है। रंजिश के चलते दो युवकों ने वारदात को अंजाम दिया। युवक के पैर में गोली लगी।

युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक पर फायरिंग को लेकर मामले की शिकायत पुलिस को दी है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

परिवार ने अपने तौर पर किया पता
चांदनीबाग थाना पुलिस को दी शिकायत में मामचंद सैनी ने बताया कि वह सेक्टर 25, भगत सिंह एन्कलेव का रहने वाला है। वह दो बेटों का पिता है। 2 मार्च को उसका पोता भानुप्रताप शाम करीब 4 बजे गन्नौर में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने गया था।

BPSC 70th CCE mains 2025: BPSC 70वीं CCE मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी! जानें कैसे करें डाउनलोड
BPSC 70th CCE mains 2025: BPSC 70वीं CCE मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी! जानें कैसे करें डाउनलोड

इसके बाद रात करीब 8 बजे सनौली रोड स्थित एक निजी अस्पताल से उसके पास फोन आया। उन्होंने भानुप्रताप को गोली लगने की बात बताई। सूचना मिलने पर वह परिवार सहित अस्पताल पहुंचा। जहां पहुंच कर देखा कि उसकी जांघ में गोली मारी हुई थी।

परिवार ने अपने तौर पर पता किया तो सामने आया कि उसे जान से मारने की नीयत से दिव्यांशु निवासी मलिक एन्कलेव व रजत निवासी गांव उग्राखेड़ी ने रंजिशन गांव उग्राखेड़ी के एरिया में ले जाकर उसे गोली मारी है।

 

Sonipat News: सोनीपत की यूनिवर्सिटी में सूटकेस से निकली लड़की, मचा हड़कंप
Sonipat News: सोनीपत की यूनिवर्सिटी में सूटकेस से निकली लड़की, मचा हड़कंप

Back to top button