हरियाणा
युवक पर नाबालिग भगा ले जाने का आरोप, मामला दर्ज
सत्यखबर निसिंग (सोहन पोरिया) – गांव डाचर निवासी एक व्यक्ति ने गांव के ही युवक पर उसकी नाबालिग लडक़ी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए थाना में शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच व लापता की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार लडक़ी के पिता ने बताया कि मंगलवार को अचानक उसकी बेटी घर से लापता हो गई। जिसकी उन्होंने अपने तौर पर तलाश की लेकिन कोई पता नही चला। उन्होंने गांव के ही युवक गुरमीत पर उसकी 15 वर्षीय बेटी को भगा ले जाने का शक जाहिर किया है।