Haryana
अग्रवाल समाज हमेशा सबकी सहायता के लिए आगे रहता है – गर्ग
सत्यखबर, लाडवा (नरेश) – अग्रवाल सभा द्वारा बनाए जाने वाले अग्रवाल सामुदायिक केन्द्र की नींव रखने का कार्य शनिवार सुबह किया गया। जिसके लिए अग्रवाल सभा द्वारा एक लाडवा के अंदर 22 मरले का प्लाट खरीदा गया था। जिसमें आज समाजसेवी एवं युवा कांग्रेस नेता संदीप गर्ग द्वारा बाबा बंसी वाले के आशीर्वाद से नींव […]
सत्यखबर, लाडवा (नरेश) – अग्रवाल सभा द्वारा बनाए जाने वाले अग्रवाल सामुदायिक केन्द्र की नींव रखने का कार्य शनिवार सुबह किया गया। जिसके लिए अग्रवाल सभा द्वारा एक लाडवा के अंदर 22 मरले का प्लाट खरीदा गया था। जिसमें आज समाजसेवी एवं युवा कांग्रेस नेता संदीप गर्ग द्वारा बाबा बंसी वाले के आशीर्वाद से नींव रखने का काम किया गया।
युवा नेता संदीप गर्ग ने अपने संबोधन में कहा कि अग्रवाल समाज हमेशा सबकी सहायता के लिए आगे रहता है और हमेशा बढ़-चढक़र दान भी करता है। उन्होंने अग्रवाल समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि लाडवा के सभी अग्रवाल समाज के लोगों को इस सामुदायिक केंद्र बनने जा रहा है उसमें सहयोग जरूर करना चाहिए। वहीं सभा की ओर से मुख्यातिथि संदीप गर्ग व विशिष्ठ अतिथि नपा प्रधान साक्षी खुराना सहित भूमि लेने वाले में सहयोग करने वाले सभी ट्रस्टियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।
वहीं अग्रवाल सभा के प्रधान वेदप्रकाश सिंघल ने मौके पर आए सभी अतिथियों का स्वागत किया और आभार जताया युवा कांग्रेसी नेता संदीप गर्ग ने मुख्यातिथि के रुप में पहुंचने पर। वहीं युवा नेता संदीप गर्ग ने अग्रवाल सभा को इस सामुदायिक केंद्र बनाने के लिए 5 लाख का एक चैक भी अपनी ओर से भेंट किया और आश्वासन दिलाया कि आगे भी उनकी ओर से सहयोग मिलता रहेगा।
इस अवसर पर पूर्व विधायक रमेश गुप्ता, सभा सचिव राकेश गर्ग, अमन सिंगला, विकास सिंघल, अशोक गुप्ता, डा. एसपी बंसल, मुकेश गर्ग, प्रवीण कंसल, सुरेन्द्र गर्ग, नरेश गर्ग, अशोक पपनेजा, मनदीप सिंह तूर, रोहित गर्ग, अनिष सिंघल, रजनीश बंसल, लक्की गर्ग, विरेन्द्र गोयल, शालू बंसल, दीपक, अनुभव गर्ग, रजत बंसल, मनीष, संदीप, राहुल सिंगला, नीरज गोयल, मानव गर्ग, अभिनव, सुमित, निर्मल खुराना, नीरज, उषा गोयल सहित अग्रवाल समाज के अनेक लोग उपस्थित थे।