राष्‍ट्रीयहरियाणा

परिवार की हर सम्भव मदद करें सरकार : जयहिंद

जयहिंद सेना प्रमुख डॉ नवीन जयहिंद वीरवार को झज्जर जिले के गुढ़ा गावं के शहीद एएसआई सत्यवान सिंह पुनीया को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे | इस मौके पर नवीन जयहिंद ने शहीद एएसआई सत्यवान की फोटो पर पुष्प अर्पित किये और उनकी शहादत को नमन किया | जयहिंद ने परिवार से सहित उनके यमन से मुलाक़ात की और शोक व्यक्त किया |

Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी
Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी

जयहिंद ने आगे कहा कि जितना ज्यादा से ज्यादा हो सके सरकार को शहीद एएसआई सत्यवान सिंह पुनीया के परिवार की सहायता करनी चाहिए | वैसे इंसान की क्षति तो पूरी नही की जा सकती लेकिन उनकी यादों को संजोए रखने के लिए परिवार की जो भी माँग हैं प्रदेश सरकार को जल्द से जल्द पूरी कर देनी चाहिए ताकि देश और प्रदेश के दूसरे वीर जवानों का हौसला बढ़ सके |

Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी
Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी

Back to top button