हरियाणा

अम्बाला में जज के घर पर हुई चोरी

सत्यखबर, अंबाला – चोरों के हौसले बुलंदी पर हैं और वो भी इतने की सबको न्याय देने वाले, चोरों को सजा सुनाने वाले के घर को भी चोरों ने नहीं छोड़ा। मामला अम्बाला के निवासी अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के घर का है जहाँ चोरों ने हाथ साफ़ कर करीबन 60 हज़ार नगदी और जेवरात ले गए। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनु राज्यस्थान में जज के पद पर कार्यरत हैं। उनका घर अंबाला के भीड़भाड़ वाले बाजार में हैं। चोरों ने हेंड पपं की हत्थी से ताला तोड़ा और करीबन 60 हज़ार नगदी और जेवरात ले गए। उनके वकील पति उनसे मिलने राज्यस्थान गए थे। पुलिस ने मामला दर्ज करके जाँच शुरू कर दी हैं।

Panipat News: पानीपत में कर्तिकेय शर्मा ने परशुराम जयंती कार्यक्रम की महत्ता पर की चर्चा
Panipat News: पानीपत में कर्तिकेय शर्मा ने परशुराम जयंती कार्यक्रम की महत्ता पर की चर्चा

हरियाणा के CM Nayab SIngh Saini ने पहलगाम आतंकी हमले को बताया निंदनीय,परिजनों को फोन कर दी सांत्वना!
हरियाणा के CM Nayab SIngh Saini ने पहलगाम आतंकी हमले को बताया निंदनीय,परिजनों को फोन कर दी सांत्वना!

Back to top button