Assandh
असंध विधायक के बेटे पर हमला करने के आरोपो मे फंसे युवको के परिजन व सैकड़ों सिख समाज के लोग असंध थाने मे पंहुचे
सत्यखबर असंध (रोहताश वर्मा) – पिछले दिनों सफीदो मे असंध विधायक के बेटे हरप्रीत सिंह पर हमला कर गोली चलाने के आरोपो मे फंसे युवको के परिजन व सैकड़ों सिख समाज के लोग असंध थाने मे डीएसपी दलबीर सिंह से मिलने पंहुचे। इनेलो निलोखेडी हल्का अध्यक्ष इन्द्रजीत गुराया, इनेलो प्रदेश सचिव रामकुमार ऐबला, कांग्रेस पूर्व […]
सत्यखबर असंध (रोहताश वर्मा) – पिछले दिनों सफीदो मे असंध विधायक के बेटे हरप्रीत सिंह पर हमला कर गोली चलाने के आरोपो मे फंसे युवको के परिजन व सैकड़ों सिख समाज के लोग असंध थाने मे डीएसपी दलबीर सिंह से मिलने पंहुचे। इनेलो निलोखेडी हल्का अध्यक्ष इन्द्रजीत गुराया, इनेलो प्रदेश सचिव रामकुमार ऐबला, कांग्रेस पूर्व सिटी प्रधान जितेंद्र चोपड़ा, शेर सिंह, गुरदयाल सिंह, साहब सिंह व सैकड़ों सिख समाज के लोगों ने डीएसपी से गुहार लगाते हुए कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाए।
इनेलो नेता इन्द्रजीत गुराया ने कहा कि सफीदो मे जो विधायक के बेटे के साथ झगड़ा हुआ था वह सीसीटीवी कमरे मे कैद है और जो गोली चलाने वाली बात है वो झूठी है! उन्होने कहा कि बच्चे बेकसूर है और बच्चों पर 307 नही लगनी चाहिए और राजनीति दबाव के चलते केस ट्रांसफर हुआ है। उन्होने कहा कि यदि धक्केशाही की गई और बच्चों पर धारा 307 लगाई गई तो हजारों की संख्या मे लोग सडको पर उतरेगे वही डीसी आफिस के बाहर धरना दिया जाएगा। इस बारे डीएसपी दलबीर सिंह ने बताया कि कल ही केस जींद से करनाल ट्रांसफर हुआ है और चारो लडको को असंध लाया गया। उन्होने कहा कि पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच करेगी।