हरियाणा
सट्टा खाईवाली करते हुए पकड़ा
सत्यखबर सफीदों, (महाबीर) – सीआईए स्टाफ जींद ने गुप्ता सूचना के आधार पर नगर के वार्ड 8 से एक व्यक्ति को सरेआम सट्टा खाईवाली करते हुए पकड़ा है। सीआईए स्टाफ को गुप्त सूचना मिली थी कि सफीदों के वार्ड 8 में सरेआम सट्टा खाईवाली चल रही है। सूचना पर स्टाफ ने मौके पर दबिश देकर सुशील नामक व्यक्ति को सरेआम सट्टा खाईवाली करते हुए पकड़ा। पुलिस ने कब्जे से 1070 रूपए की नकदी व सट्टे की पर्चियां बरामद की। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है।