हरियाणा

अग्रवाल वैश्य समाज ने बैठक करके दिया जयंती के खर्च का ब्यौरा

सत्यखबर सफीदों, (महाबीर) – अग्रवाल वैश्य समाज की रविवार को एक बैठक नगर की श्री अग्रवाल धर्मशाला में संपन्न हुई। बैठक के सभापति व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजकुमार मित्तल रहे। बैठक का मुख्य एजेंडा पिछले दिनों धूमधाम से मनाई गई महाराजा अग्रसेन जयंती के खर्च का ब्यौरा प्रस्तुत करना तथा संस्था के आगामी कार्यों पर चर्चा करना था। बैठक में अग्रवाल वैश्य समाज के प्रधान प्रवीण मित्तल ने उपस्थित समाज के सम्मुख अग्रसेन जयंती का ब्यौरा पेश किया और जयंती में सहयोग देने के लिए सकल अग्रवाल समाज का धन्यवाद किया। प्रस्तुत किए गए ब्यौरे पर अग्रबंधुओं ने सहमति प्रदान करते हुए प्रवीन मित्तल को बेहतरीन जयंती मनाने के लिए बधाई दी।

उसके उपरांत समाजसेवी शिवचरण गर्ग ने समाज के सम्मुख अग्रवाल धर्मशाला के पुनर्निर्माण को लेकर अपनी बात रखी, जिस पर राईस मिलर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष जैन ने अपनी सहमति जताते हुए कहा कि इस धर्मशाला का बहुत जल्द पूनर्निर्माण अति आवश्यक है और इसके लिए प्रक्रिया शुरू की जानी चाहिए। उन्होंने सुझाव रखा कि इसके लिए पहले बॉडी रजिस्टर्ड हो ताकि धर्मशाला निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो सके। बैठक में उपस्थित अग्रबंधुओं ने एक स्वर में कहा कि यह धर्मशाला बहुत जल्द बननी चाहिए और इसके लिए सभी दिल से कार्य करें। सभी ने कहा कि रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए एक कमेटी गठन हो और वह कमेटी सभी कागजी कार्रवाई करेगी।

Haryana News: हिसार से अयोध्या के लिए पहली उड़ान 14 अप्रैल को, PM मोदी करेंगे उद्घाटन
Haryana News: हिसार से अयोध्या के लिए पहली उड़ान 14 अप्रैल को, PM मोदी करेंगे उद्घाटन

इसी को लेकर आगामी 24 मार्च रविवार को नगर के मार्किट कमेटी रोड पर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में एक बैठक बुलाने का फैसला लिया गया। इस बैठक में संस्था के नाम व रजिस्ट्रेशन कमेटी के गठन पर चर्चा की जाएगी। इस बैठक के लिए सूचना जारी करने की जिम्मेवारी समाजसेवी राकेश गोयल भोला को दी गई।

इस मौके पर मुख्य रूप से हरियाणा गौसेवा आयोग के सदस्य श्रवण कुमार गर्ग, कच्चा आढ़ती संघ के अध्यक्ष शिवचरण कंसल, राइस मिलर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष जैन, बीआरएसके स्कूल के चेयरमैन सुरेश गुप्ता, समाजसेवी शिवचरण गर्ग, अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश संगठन मंत्री बिल्लू सिंगला, राकेश गोयल भोला, प्रवीण मघान, सुरेंद्र मित्तल, महावीर तायल, प्रवीण बंसल, दिनेश गर्ग, नरेश गुप्ता, सतीश मंगला, सुरेंद्र गर्ग उर्फ काका, जौली गुप्ता, विजय गोयल, निशांत कंसल, मदन गोयल, सूर्यप्रकाश गुप्ता, नरेश जैन, अनिल दीवान, विकास तायल, कमल जैन, आनंद मित्तल व अनिल सिंगला सहित काफी तादाद में अग्रबंधू मौजूद थे।

Haryana News: थर्मल पावर प्लांट की वजह से उजड़ रहा रतनपुरा गांव, दो साल से ना आई बारात, ना गई विदाई!
Haryana News: थर्मल पावर प्लांट की वजह से उजड़ रहा रतनपुरा गांव, दो साल से ना आई बारात, ना गई विदाई!

Back to top button