हरियाणा

हरियाणा में ट्रेन के आगे कूदा प्रेमी जोड़ा,जानिए फिर क्या हुआ

सत्य ख़बर, जींद । Couple jumped in front of train in Haryana, know what happened next

जींद में दिल्ली-बठिंडा रेलवे लाइन पर नरवाना के पास एक युवक और युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया। राजकीय रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की और दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में रखवाया है। माना जा रहा है कि दोनों ने प्रेम प्रसंग के चलते जान दी है। हालांकि परिजन इस मामले में प्रेम प्रसंग से मना कर गए।

Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान
Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान

जानकारी के अनुसार सोमवार अल सुबह करीब चार बजे जीआरपी को सूचना मिली कि नरवाना के पास एक युवक-युवती ने ट्रेन के छलांग लगाई है। पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां पर लड़का लड़की के शव पड़े मिले। युवक की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान गांव ढिल्लूवाला निवासी अशोक के रूप में हुई।

अशोक खरल गांव में अपनी बुआ के घर रहता था और नरवाना में सर्विस स्टेशन चलाता था। अशोक की बहन गांव घासो खुर्द में विवाहित है। अशोक का अपनी बहन के घर आना-जाना रहता था। अशोक के साथ सुसाइड करने वाली युवती उसकी बहन की रिश्ते में लगने वाली ननद है। दोनों रात को ही घर से बिना किसी को बताए निकल गए थे। इसके बाद सुबह दोनों के शव रेलवे लाइन पर पड़े मिले।

Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!
Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!

राजकीय रेलवे थाना प्रभारी विनोद ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची थी। फिलहाल मृतकों के शवों को कब्जे में ले नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है। Couple jumped in front of train in Haryana, know what happened next

Back to top button