बीजेपी ने तेल, रेल, भेल, एयरपोर्ट और एलआईसी सब बेच दिया : भगवंत मान
सत्य खबर, कैथल । BJP has sold oil, railways, BHEL, airport and LIC: Bhagwant Mann
पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान ने शानिवार को कुरुक्षेत्र लोकसभा के अंतर्गत आने वाली विधानसभा पूंडरी में जनसभा की। इसके साथ गुहला, पेहवा व रादौर में मेगा रोड शो में शिरकत की। उन्होंने इंडिया गठबंधन के तहत कुरुक्षेत्र लोकसभा से उम्मीदवार डॉ. सुशील गुप्ता के लिए प्रचार किया। इस दौरान कुरुक्षेत्र लोकसभा के पूंडरी हल्के सभी गांवों से आम आदमी पार्टी व कांग्रेस के कार्यकर्ता और समर्थक पहुंचे। समर्थकों की भारी भीड़ रही और जनता ने पूरे रास्ते फूलों की वर्षा से सरदार भगवंत मान का स्वागत किया। हजारों की संख्या में पहुंचे जनसैलाब ने इंडिया गठबंधन को जीत का संकल्प लिया। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक नरेंद्र शर्मा, सुल्तान जडौला, सज्जन सिंह ढुल और सतबीर भाना भी मुख्य रूप से मौजूद रहे।
यदि संविधान बदल गया तो देश में चुनाव नहीं होंगे : भगवंत मान
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि ये चुनाव खतरनाक मोड पर खड़े हमारे देश को बचाने का चुनाव है। देश ऐसे मोड पर खड़ा है कि या तो देश तानाशाही की तरफ जाएगा या लोकतांत्रिक तरीके से चुने लोग जनता की इच्छा के मुताबिक काम करेंगे। देश या तो संविधान खत्म करने वाली पार्टी के हाथ में आएगा या फिर ऐसे पार्टियों के हाथ में आएगा जो चाहती हैं कि देश तरक्की करे। इसलिए ये लोकतंत्र और संविधान को बचाने की लड़ाई है। बीजेपी के नेता कहते हैं हमें 400 से पार सीट दे दो हम संविधान को बदल देंगे। यदि बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर का लिखा संविधान बदल गया तो देश में चुनाव नहीं हो जाएंगे और रूस जैसे हालात हो जाएंगे। जहां पुतिन के खिलाफ कोई वोट नहीं डाल सकता।
हरियाणा और दिल्ली में नारा चल रहा “25 मई, बीजेपी गई” : भगवंत मान
उन्होंने कहा बीजेपी इस गलतफहमी में न रहे कि वो अरविंद केजरीवाल को अंदर करके पार्टी को तोड़ देंगे या किसी पार्टी के बैंक खाते को फ्रीज करके उस पार्टी की आवाज को बंद कर देंगे। “हम वो पत्ते नहीं जो साख से टूट कर गिर जाएंगे, आंधियों को कह दो वो अपनी औकात में रहे।” दिल्ली और हरियाणा में 25 मई को वोटिंग है, जो नारा दिल्ली में चल रहा है कि 25 मई, बीजेपी गई, ये नारा हरियाणा में भी चला लो। पहले चार चरणों में बीजेपी को पता चल गया है कि उनका 400 पार नहीं बेड़ा पार भी नहीं हो रहा। जब पीएम मोदी को पता चला कि वो हार रहे हैं तो वो धमकी भरे भाषण देने लगे हैं।
पंजाब सरकार ने युवा किसान शुभकरण के परिवार को एक करोड़ रुपए सम्मान राशि दी : डॉ. सुशील गुप्ता
डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि पंजाब के सीएम भगवंत मान ने किसान आंदोलन के दौरान किसानों की तरफ से शामिल होकर केंद्र सरकार से बात की, जिस युवा किसान को बीजेपी ने गोली मारी थी उसके परिवार को एक करोड़ रुपए सम्मान राशि दी और उसकी बहन को सरकारी नौकरी दी। पंजाब सरकार ने 43 हजार सरकारी नौकरी दी, कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया, ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की और व्यापारियों के लिए ग्रीन रजिस्ट्री चलाकर एनओसी का झंझट खत्म किया। पंजाब में सीएम भगवंत मान ने हर गांव में मोहल्ला क्लीनिक खोला और सरकारी स्कूलों को वर्ल्ड क्लास बनाने की शुरुआत की। मैं हरियाणा की जनता की तरफ से सीएम भगवंत मान का स्वागत करता हूं।
उन्होंने कहा कि आज बीजेपी बुरी तरह से डरी हुई है। चार चरणों के चुनावों में बीजेपी हार की तरफ जा रही है। यही कारणा है बीजेपी की हरियाणा सरकार भी डगमगा गई है। इनके साथ वाले विधायक इनका साथ छोड़ते जा रहे हैं। किसानों पर जितना अत्याचार बीजेपी सरकार ने किया इतना किसी ने भी नहीं किया। पीएम मोदी ने 750 किसानों की शहादत के बाद भी किसानों से एमएसपी गारंटी पर कानून बनाने का झूठा वादा किया। आज पूरे देश में महिलाओं के साथ दुराचार के मामले बढ़ रहे हैं। इनके मंत्रियों ने हमारी बहन बेटियों के मान सम्मान पर हाथ डाला। उन्होंने कहा कि हरियाणा में बेरोजगारी चरम सीमा पर है। जिस कारण युवा नशे, अपराध और अपनी जमीन बेचकर विदेशों की ओर पलायन कर रहे हैं। हरियाणा में पोर्टल के नाम पर जनता को परेशान किया जा रहा है। फैमिली आईडी और प्रॉपर्टी के नाम पर देश का लूटा जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने खुद कुरुक्षेत्र में आकर नवीन जिंदल को 1 लाख 86 हजार करोड़ का कोयला चोर कहा। फिर उसी से 1.96 करोड़ रुपए का चंदा लेकर उसको उम्मीदवार बना दिया। आज पूरे देश के भ्रष्टाचारी बीजेपी में शामिल होते जा रहे हैं। सभी बीजेपी की वाशिंग मशीन में धुलते जा रहे हैं। इसलिए अब समय परिवर्तन का है। BJP has sold oil, railways, BHEL, airport and LIC: Bhagwant Mann