हरियाणा

गुरुग्राम में राज बब्बर के समर्थन में उमड़ा पंजाबी समाज नाराज कैप्टन अजय ने भी दिया आशीर्वाद

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

लोकसभा चुनाव के लिए मतदान के दिन जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं,वैसै ही सभी बड़े दलों के प्रत्याशी अपने प्रचार की गति तेज कर दी। गुरुग्राम में कांग्रेस की ओर से प्रचार की रफ्तार तेज होती दिखाई जा रही है। कांग्रेस के उम्मीदवार राज बब्बर ने धुंआधार प्रचार की शुरूआत गुरुग्राम के पंजाबी मोहल्ले से की। यहां गुरुग्राम विधानसभा में 4 स्थानों पर जनसभाएं हुई, सभी स्थानों पर बीते 10 सालों बाद कांग्रेस के समर्थन में इतनी अधिक भीड़ व लोगों का जनसैलाब देखने को मिला। हालात ये थे कि जब राज बब्बर अपनी तीन संभाएं करने के बाद मदनपुरी के रामलीला मैदान में सभा करने पहुंचे तो लोगों के भारी भीड़ की वजह से उन्हे एक किलोमीटर दूर ही रुकना पड़ा। भीड़ की वजह से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने में काफी समय लग गया। इस समुदाय के लोगों की इतनी अधिक भीड़ से गदगद होकर राज बब्बर जब मंच पर पहुंचे तो अपने बयानों में ही उन्होने समुदाय के लोगों की दुखती रग पर हाथ फेर दिया। राज बब्बर ने कहा कि यहां सभी 36 बिरादरी के लोग मौजूद है, इतने लोगों में कोई एक व्यक्ति यह बतादे कि मौजूदा सांसद भाजपा की सरकार आने के बाद बीते 10 सालों में कितने लोगों से मिले, और कितने लोगों के लिए कोई भी छोटा बड़ा कार्य किया। राज बब्बर ने कहा कि यहां के मौजूदा सांसद के पास तो बड़ी-बड़ी कोठियां होंगी, क्षेत्र के कितने लोगों के लिए उनकी कोठियों के दरवाजे खुले मिले। राज बब्बर ने कहा कि मेरा यहां कोई घर नहीं, मै तो जनता के दिलों में घर बनाने आया हूं। मेरी यहां कोई कोठी नहीं क्योंकि मै यहां सभी 36 बिरादरी के लोगों से कोठियों में नहीं सड़कों पर मिलूंगा, उनके लिए काम करुंगा, उनकी समस्याएं दूर करुंगा। वहीं सभा में मौजूब पंजाबी बिरादरी के मौजिज लोगों ने भी मौजूदा सांसद पर खूब भड़ास निकली और कहा कि मौजूदा सांसद उनके लिए गुमशुदा हो गए हैं और अब गुमशुदा ही रहेंगे। आम जनता से दूरी बनाकर रहने का फल उन्हे इस बार चुनाव में मिल जाएगा। इस मौके पर सभी 36 बिरादरी के मौजिज लोगों ने राज बब्बर और पंकज डावर का पगड़ी व मालाएं पहनाकर तथा शॉल भेंटकर सम्मान किया और उन्हे समर्थन का भरोसा दिया। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी अहीरवाल के दिग्गज नेता कैप्टन अजय यादव के झाड़सा रोड स्थित दफ्तर पर उनसे आशीर्वाद लेने गए।

Back to top button