Haryana
आदर्श स्कूल के विद्यार्थियों का एसजीएफआई में चयन

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
आदर्श बाल मंदिर उच्च विद्यालय के छात्रों ने मेरठ के सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित 32वीं राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता स्केटिंग में भाग लेते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य अनिल कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर खिलाडिय़ों ने स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया में अपना स्थान बनाया। उन्होंने बताया कि इन लाइन स्केटिंग अंडर-11 व अंडर-25 किलोग्राम में सतदेव व अंडर-14 व अंडर-28 किलोग्राम में दिवांश गोयल ने प्रतिभागिता की। उन्होंने बताया कि सतदेव ने सभी खिलाडिय़ों को हराकर अंडर-11 इन लाइन स्केटिंग में प्रथम स्थान और दिवांश गोयल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया में पहुंचना बच्चों की कड़ी मेहनत व तैयारी का परिणाम है। जिसका श्रेय खिलाडिय़ों व उनके प्रशिक्षिकोंं को जाता है। इस अवसर पर जोगिन्दर, दीपक सिंगला, सुमन शर्मा, मुकेश, सविता सहित समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।