सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- जींद के एकलव्य स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता में आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने एथलेटिक्स, क्रिकेट और बॉक्सिंग में शानदार प्रदर्शन किया। पीटीआई रमेश कुमार व विनोद कुमार ने बताया कि एथलेटिक्स में मनदीप ने अंडर-19 पोल वॉल्ट में प्रथम स्थान, फारुख ने अंडर-19 हैमर थ्रो में प्रथम, प्रवीण ने अंडर-19 की 5 हजार मीटर दौड़ में प्रथम और गौतम ने अंडर-17 हैमर थ्रो में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि अंडर-17 क्रिकेट टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त अनिकेत ने बॉक्सिंग के अंडर-19 के 40 किलोग्राम भार वर्ग में प्रथम स्थान और छात्र दीपेंद्र ने अंडर-19 52 किलोग्राम भार वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विजेता खिलाडिय़ों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधान अनिल आर्य, प्रबंधक विवेक आर्य, कोषाध्यक्ष आमोद कुमार, उपप्रधान योगेंद्र पाल ने प्राचार्य, विजेता छात्रों व पीटीआई रमेश कुमार व विनोद कुमार को बधाई दी।
Metal waste inspection services Ferrous material recycling baling Iron scrap treatment
Ferrous scrap risk management, Iron reprocessing center, Scrap metal material sourcing
Scrap aluminium market development Aluminium reclamation Metal scrap utilization