सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-इनसो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गांव धमतान निवासी संदीप नैन को छात्र संगठन इनसो में श्रेष्ठ कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। सन्दीप नैन को यह सम्मान इनसो राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने प्रदान किया। उन्होंने कहा कि संदीप नैन के नेतृत्व में इनसो ने छात्र हित के लिए अनेक काय किये हैं, जिसके कारण छात्र को उनके अधिकार प्राप्त हो सकें। इसके लिए इनसो कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इससे कार्यकर्ता को काम करने में नई ऊर्जा मिलती है और वह पहले से अधिक मेहनत करने का प्रयास करता है। संदीप नैन ने कहा कि इनसो राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जो सम्मान उन्हें प्रदान किया है, उसको वो कम नहीं होने देंगे और आने वाले दिनों में छात्र संगठन को मजबूती प्रदान करने व छात्र हितों के लिए संघर्ष कर अधिक से अधिक छात्रों को संगठन से जोडऩे का कार्य करेंगे।
Environmental compliance in scrap metal industry Ferrous material recycling demand Iron waste recovery yard
Ferrous material employee well-being, Scrap iron reclaiming, Metal recycling reprocessing
Aluminium scrap demand analysis Aluminium scrap environmental stewardship Metal scrap weighing