Jind
इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट पर दी प्रतिक्रिया

सत्यखबर, जींद
इनेलो के प्रधान महासचिव एवं पूर्व विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत किया गया वर्ष 2021 का बजट देश को बेचने वाला बजट है इससे मध्यमवर्ग बर्बाद होगा अभय सिंह चौटाला मंगलवार को जींद में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे उन्होंने कहा कि बजट में खेती और किसानों पर खर्च होने वाले बजट में भी भारी कटौती करके सरकार ने यह साफ कर दिया कि वह किसानों का कुछ भला नहीं करना चाह रही 2022 में किसानों की आमदनी दुगना करने का दावा करने वाली सरकार ने कृषि यंत्रों पर दी जाने वाली सब्सिडी में भी कटौती कर दी है
अभय सिंह चौटाला ने कहा कि किसानों का आंदोलन सही दिशा में जा रहा है निश्चित रूप से इसमें किसानों की जीत होगी और सरकार को शिकार को तीनों काले कानून वापिस लेने पड़ेंगे हरियाणा में इंटरनेट बंद किए जाने पर अपनी प्रतिज्ञा प्रतिक्रिया देते हुए अभय सिंह चौटाला ने कहा कि न केवल हरियाणा प्रदेश बल्कि पूरे देश में इमरजेंसी से भी बदतर हालात हैं आज इंटरनेट बंद होने के कारण देश का भविष्य यानी कि छात्र और बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि वह अपनी ऑनलाइन नियमित पढ़ाई नहीं कर पा रही उन्होंने कहा कि हरियाणा में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है जब सरकार के मंत्री और खुद मुख्यमंत्री की कोई सबा नहीं कर सकते कहीं जा नहीं सकते तो फिर यहां सरकार नाम की कोई चीज नहीं बची है कि किसानों की जीत होगी और इसमें सरकार को मुंह की खानी पड़ेगी
1 Comment