Haryana
एसडी कन्या में इंग्लिश राइटिंग प्रतियोगिता आयोजित

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
हरियाणा दिवस के उपलक्ष में एसडी कन्या महाविद्यालय में वूमेन एंपावरमेंट, प्रदूषण की रोकथाम, धारा 370, स्वच्छ भारत मिशन आदि विषयों पर इंग्लिश राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रत्येक क्षेत्र में बढ़ रही महिलाओं की सहभागिता, प्रदूषण से निदान के उपाय, धारा 370 से पडऩे वाले प्रभाव पर विद्यार्थियों ने अपने विचार प्रस्तुत किये। प्राचार्या मंजू मित्तल ने बताया कि ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन से छात्राओं को देश की अर्थव्यवस्था, राजव्यवस्था के साथ-साथ भौगोलिक स्थितियों के बारे में जानकारी मिलती है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को केवल किताबी ज्ञान तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि अपने देश की संस्कृति, स्थिति व इतिहास के बारे में जानना आवश्यक है। प्रतियोगिता में मुस्कान ने प्रथम, शीतल ने द्वितीय तथा वंशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या ने प्रतियोगिता में विजेता रही छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अंग्रेजी प्रवक्ता मीनू गोयल, पूजा जेठी, गीता सैनी, विशाल गुप्ता तथा अरविंद का विशेष सहयोग रहा।