Haryana
ए.एस.एम. स्कूल के बच्चों ने धरती पर उकेरी प्रतिभा
सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – अर्जुन सिंह मैमोरियल सीनियर सकैंडरी स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में स्कूल की छात्राओं ने हिस्सा लेकर विभिन्न प्रकार की आकर्षित रंगोली बनाई। प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल के संचालक कर्ण चौहान की माता ऊषा रानी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ए.एस.एम. सीनियर […]
सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – अर्जुन सिंह मैमोरियल सीनियर सकैंडरी स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में स्कूल की छात्राओं ने हिस्सा लेकर विभिन्न प्रकार की आकर्षित रंगोली बनाई। प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल के संचालक कर्ण चौहान की माता ऊषा रानी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ए.एस.एम. सीनियर सकैंडरी स्कूल की प्रिंसीपल गुरप्रीत कौर ने की। सभी ने बच्चों द्वारा बनाई गई रंगोली का अवलोकन किया।
इसके बाद रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर आने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया। संबोधित करते हुए स्कूल की प्रधानाचार्य गुरप्रीत कौर ने बताया कि प्रतियोगिताओं के माध्यम से स्कूली बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभाएं निखरकर सामने आती हैं। रंगोली प्रतियोगिता में बच्चों ने दीया सजाओ, सफाई प्रतियोगिता, क्लासरूम सजाओ, हैंडक्राफ्ट प्रतियोगिता के अलावा अन्य प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपनी कला को धरती पर उकेरा। इस अवसर पर संचालक कर्ण चौहान, प्रधानाचार्य गुरप्रीत कौर, सुरेंद्र, कृष्ण, मुकेश, कमलेश, संजोगिता, रजनी, रिंकी, चिंकी, रवीना, ममता, अन्नू, प्रीती, दीक्षा, ज्योति, बंती, सोमन समेत सभी स्टाफ सदस्य और बच्चे मौजूद रहे।