Haryana
कांग्रेस व बीजपी पार्टी छोड़कर सैकड़ों लोगों ने इनैलो में जताई आस्था
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- अगामी 25 सितंबर को गोहाना में मनाए जाने वाले जननायक ताऊ देवी लाल के 105वें सम्मान दिवस समारोह को लेकर बुधवार को हलका नरवाना के गांव दबलैन, फरैण कलां, फरैण खुर्द, नेहरा, कलौदा कलां, कलौदा खुर्द, भिखेवाला, सैंथली, जाजनवाला, दनौदां कलां, दनौदा खुर्द, सच्चाखेड़ा, बदोवाल, सुन्दरपुरा, बडऩपुर व शहर के […]
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- अगामी 25 सितंबर को गोहाना में मनाए जाने वाले जननायक ताऊ देवी लाल के 105वें सम्मान दिवस समारोह को लेकर बुधवार को हलका नरवाना के गांव दबलैन, फरैण कलां, फरैण खुर्द, नेहरा, कलौदा कलां, कलौदा खुर्द, भिखेवाला, सैंथली, जाजनवाला, दनौदां कलां, दनौदा खुर्द, सच्चाखेड़ा, बदोवाल, सुन्दरपुरा, बडऩपुर व शहर के मोरपति में लोगों को संबोधित करते हुए कर्ण चौटाला ने कहा कि ताऊ देवी लाल जन नायक इसलिए कहे जाते है, क्योंकि उन्होंने हमेशा आमजन की सेवा की तथा जहां तक संभव हो सका लोगों के दु:ख दर्द में भी शामिल हुए। आज उन्हीं के पदचिन्हों पर चलकर इनैलो पार्टी भी समाजहित में कार्यरत है। उन्होंने कहा कि जब से इनैलो-बसपा का गठबंधन हुआ है, विपक्षी पार्टियों की नींद उड़ी हुई है। गांवों के दौरों के दौरान सैंकड़ो लोगों ने कांग्रेस व बीजेपी को छोड़कर इनैलो में अपनी आस्था जतार्ई। पार्टी में शमिल लोगों को कर्ण सिंह चौटाला ने आश्वासन दिया कि उनको पार्टी मेें पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा। इस मौके पर विधायक पिरथी नंबरदार, सुदेश चोपड़ा, सत्यवान मांडी, देशराज माटा, भगवान दास गर्ग, राममेहर दनौदा, सतीश उझाना, बिट्टू नैन, प्रदीप बूरा, चरणजीत मिर्धा, अनूप सहरावत, सूबे सिंह धतरवाल, वेद फौजी, कश्मीरा हंसडैहर, अमर लोहचब, विजय खरल आदि मौजूद रहें।