सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- एक जिले के कानून व्यवस्था को सही रखने की जिम्मेदारी वहां के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की होती है। यह बात रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल के संबंध में तपा धमतान के प्रधान डॉ प्रीतम ने जारी एक बयान में कही। डॉ प्रीतम ने कहा कि एक जनप्रतिनिधि होने के नाते वह भी अपना फर्ज समझते हैं और रोडवेज कर्मचारियों को आह्वान करते हैं कि वे प्रेम, भाईचारा और सहयोग का परिचय देते हुए प्रदेश को नई दिशा देने का प्रयास करें, ताकि यह प्रदेश विकास के मामले में अग्रणी राज्य के रूप में अपनी पहचान बना सके।
साथ ही उन्होंने सरकार से निवेदन किया कि सरकार भी बीच का रास्ता निकाल कर स्थायी व्यवस्था बनाए और आमजन को हड़ताल के दौरान होने वाली परेशानियों का सामना ना करना पड़े। साथ ही सरकार का भी है नैतिक कर्तव्य बनता है कि सरकार अपनी हठधर्मिता को त्याग कर रोडवेज बेड़े में नई बसें लाये, जिससे अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिल सके।
Metal waste storage services Ferrous waste salvaging Iron reclamation depot
Ferrous material waste disposal, Iron reprocessing services, Metal waste recovery and repurposing
Aluminium recycling experts Scrap aluminium sorting and grading Metal recycling depot