हरियाणा

किसी भी गठबंधन भाजपा पर नहीं कोई असर – परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार

सत्यखबर, सोनीपत (संजीव कौशिक) – आज किसी भी पार्टी का गठबंधन होता है या नहीं इसका भारतीय जनता पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ता। ये कहना है हरियाणा के कारागार एवं परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार का। जोकि आज सोनीपत के लघु सचिवालय में आयोजित जिला परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक के पश्चात् पत्रकारवार्ता को सम्भोदित कर रहे थे।

Jind: भाभी की हत्या करने वाला देवर गिरफ्तार, इस वजह से दिया था वारदात को अंजाम
Haryana: घरेलू विवाद ने लिया खून का रूप, हुकुम चंद का कबूलनामा- ‘मैं गुस्से में था’

हरियाणा के कारागार एवं परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि आज कांग्रेस मुद्देहीन पार्टी है। आज कांग्रेस उलटे सीधे बयानबाजी करके अपने मन में लड्डू फोड़ रहे है। उन्होंने कहा कि आज भाजपा का संगठन बहुत मजबूत संगठन है। इसके लिए रैली करके दिखावा करने की कोई आवश्यकता नहीं है। भाजपा संगठन मजबूती पर ज्यादा बल देती है। उन्होंने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी इस मुकाम पर है कि आज किसी का गठबंधन होता है या नहीं इसका कोई फर्क नहीं पड़ता। यदि कोई दौड़ में है तो वो दूसरे और तीसरे नंबर पर आने के लिए है पहले नंबर पर भाजपा ही रहेगी।

Haryana: विनय नरवाल के पिता का बयान आया सामने, बोले- शांति की बात तभी जब पाकिस्तान बंद करे आतंक की फैक्ट्री
Haryana: विनय नरवाल के पिता का बयान आया सामने, बोले- शांति की बात तभी जब पाकिस्तान बंद करे आतंक की फैक्ट्री

Back to top button