हरियाणा

वोट हथियाने के लिए भाजपा ने लिया झूठ का सहारा, अब जनता देगी जवाब – नैना चौटाला

सत्यखबर सिरसा, (ब्यूरो रिपोर्ट) – डबवाली से विधायक नैना सिंह चौटाला ने कहा कि ‘आ बीजेपी आलां झूठ बोल-बोल गे लोग कठा करा, अब बांगो पर्दोफाश होगो’। उन्होंने कहा कि लोग स्वयं गांवों में बता रहे है कि बीजेपी नेताओं ने बड़े-बड़े वायदे करके गांव वालों को झूठे सब्जबाग दिखाए लेकिन जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं हुआ।

नैना चौटाला ने कहा कि कोई एक बड़ा काम या कोई एक बड़ी परियोजना भाजपा बताए जो मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उनके हलके को दी हो। उन्होंने कहा कि अब लोग खुद आगे आकर बोलने लग गए है कि बीजेपी नेताओं ने अपनी राजनीति चमकाने व वोट हथियाने के लिए झूठ का सहारा लिया। विधायक नैना चौटाला ने कहा कि विधानसभा चुनाव में चाबी के निशान का बटन दबा कर लोग बीजेपी नेताओं के झूठ का अंत करेंगे।

साथ ही नैना चौटाला ने कहा कि प्रदेश में जेजेपी की सरकार बनने पर लड़कियों की शिक्षा पर सबसे ज्यादा काम किया जाएगा व लड़कियों की पहली कक्षा से लेकर पीएचडी तक की शिक्षा फ्री की जाएगी।

मांगेआना में लाखों की चोरी, परिजनों से मिली विधायक नैना चौटाला

अपने हलके के गांव मांगेआना में लाखों रुपए की चोरी के मामले को लेकर विधायिका नैना सिंह चौटाला ने गांव मांगेआना पहुंच कर कुलवंत सिंह व उसके परिजनों से की मुलाकात की। परिजनों ने बताया कि चोर लाखों रुपए का कीमती सामान चोरी कर ले गए लेकिन पुलिस मामले की तीव्रता से जांच नहीं कर रही। जिस पर विधायक नैना चौटाला ने एसपी सिरसा से बात कर जल्द जांच करने को कहा।

वहीं इस दौरान विधायक नैना चौटाला के हलका डबवाली के गांव रामपुरा बिश्नोईयां के दौरे के दौरान दर्जनों परिवारों ने कांग्रेस छोड़कर जननायक जनता पार्टी ज्वाइन की। विधायक नैना चौटाला ने गांव के घनश्याम स्वामी, राधेश्याम स्वामी सहित अनेकों स्वामी परिवारों को जेजेपी का झंडा देकर पार्टी में स्वागत किया।

इस मौके पर जगरुप सक्ताखेड़ा, महिला जिलाध्यक्ष सरोज डूडी, महिला हलका प्रधान रुकमा सिहाग, हलका प्रधान सर्वजीत मसीतां, मनजीत सरपंच, सिरसा हलका महिला प्रधान सुमित्रा भारी, अनसुईया लंबी, भीम सहारण, बूटा सिंह शेरगढ, गुरदीप मांगेआना, नरेश मेम्बर, बुधराम आसाखेड़ा, जगपाल गिदडखेड़ा, अमित गुप्ता, अनिल गुप्ता, रामकुमार कुलड़िया, महावीर सहारण आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button