Haryana
खेत में काम करते समय सावधानी बरतें किसान – मलूक सिंह
सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – मार्केटिंग बोर्ड की ओर से खेत में काम करने के दौरान मौत का शिकार व चोटिल हो चुके तीन किसानों को मार्किट कमेटी की ओर से साढ़े सात लाख रुपये के चैक वितरित किए गए। मार्केट कमेटी तरावड़ी के चेयरमैन मलूक सिंह व सचिव गौरव आर्य ने मार्केट कमेटी कार्यालय […]
सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – मार्केटिंग बोर्ड की ओर से खेत में काम करने के दौरान मौत का शिकार व चोटिल हो चुके तीन किसानों को मार्किट कमेटी की ओर से साढ़े सात लाख रुपये के चैक वितरित किए गए। मार्केट कमेटी तरावड़ी के चेयरमैन मलूक सिंह व सचिव गौरव आर्य ने मार्केट कमेटी कार्यालय में सुमिंद्र सिंह निवासी गांव नडाना को एक अंग भंग होने पर एक लाख पच्चीस हजार रुपये, कुलवंत सिंह गांव सांभली को एक अंग भंग होने पर एक लाख पच्चीस हजार रुपये व सुखमेल गांव रमाणा रमाणी की विधवा गुरमीत कौर को सुखमेल सिहं की मृत्यु पर पांच लाख रुपये का चैक दिया।
इस अवसर पर मार्केट कमेटी के चेयरमैन मलूक सिंह व मार्किट कमेटी के सचिव गौरव आर्य ने कहा कि मार्केटिंग बोर्ड की ओर से इस तरह के मामलों में किसानों की सहायता की जो पिछली सरकार के मुकाबले कई गुणा बढ़ी है। उन्होंने कहा कि किसान भी खेत में काम सावधानी से करे ताकि उनके काम के दौरान किसी तरह का शारीरिक नुकसान न हो। इस अवसर पर शमशेर सिंह रमाणा व संजीत कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे।