खेलो मे खिलाड़ी मैडल जीतकर करते है प्रदेश का नाम रोशन :छाबड़ा सत्यख़बर,असंध ( रोहताश वर्मा ) कस्बे के गांव चोरकासा में चमकोर स्पोर्टस अकेडमी की तरफ से वॉलीवाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया है। जिसमें दूर-दराज से आई लगभग 35 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता ने मुख्यअतिथि नगरपालिका के चेरयमैन दीपक छाबड़ा और वशिष्ठ अतिथि के रूप में पार्षद प्रतिनिधि हरिश शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि मालक सिंह व समाजसेवी मेजर सिंह ने शिरकत की। वॉलीवाल खेल प्रतियोगिता में चुहड़माजरा(कैथल) ने प्रथम और चोरकारसा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्रथम टीम को 21000 रुपये और द्वीतीय स्थान पर आने वाली टीम को 15000 रुपये दिए गए। विजेता टीमों को मुख्यअतिथि नगरपालिका के चेरयमैन दीपक छाबड़ा ने पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता चमकोर स्पोर्टस अकेडमी केे संचालक प्रवीन कुमार की देखरेख की गई। नपा चेयरमैन दीपक छाबड़ा ने कहा कि खिलाड़ी इन अकेडमी से निकलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक अपनी छाप छोडता है उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताओं से खिलाडिय़ों के अंदर छिपी प्रतिभा बाहर निकलकर आती है। खेलो से जहां शरीर स्वास्थ्य रहता वही खेलो मे मैडल जीतकर खिलाड़ी देश व प्रदेश का नाम रोशन करते है । खिलाड़ियों को खेलो मे बढ चढ कर भाग लेना चाहिए । इस अवसर पर हुकमचंद, रामअवतार, प्रदीप कुमार, सुमित, प्रेम सिंह आदि उपस्थित रहे।