सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान):- आगामी 13 सितंबर को हुड्डा ग्राउंड में श्री सिद्धि विनायक सेवा समिति के तत्वाधान में मनाए जाने वाले तीसरे गणपति उत्सव व श्रीमद् भागवत कथा के समारोह के लिए समिति के सदस्यों ने कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला को निमंत्रण दिया। समिति के प्रधान नरेश जैन ने बताया कि श्री सिद्धि विनायक सेवा समिति 13-21 सितम्बर तक तीसरे गणपति उत्सव व श्रीमद् भागवत कथा समारोह का आयोजन कर रही है। जिसमें 13 सितम्बर को गणेश चतुर्थी के मौके पर शोभा यात्रा के साथ हुड्डा ग्राऊंड में गणपति की विशाल प्रतिमा स्थापित की जाएगी। 14 सितम्बर से 20 सितम्बर तक कथा वाचक आचार्य राजेंद्र कुमार वृंदावन श्रीमद् भागवत कथा का गुणगान करेंगे। 21 सितम्बर को विशाल भंडारा लगाया जाएगा और बाद दोपहर सिरसा ब्रांच नहर में गणपति का विसर्जन किया जाएगा। इस मौके पर नरेश जैन, विनोद मंगला, कैलाश सिंगला, सुभाष सिंगला, राकेश शर्मा, राजीव गर्ग, सतीश कुमार, देवीराम गर्ग व जयपाल सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
Metal reclamation and reclaiming yard Ferrous material environmental sustainability Scrap iron reclamation center
Ferrous waste recovery services, Iron scrap reclaiming solutions, Metal distribution center
Aluminum scrap grades Aluminum scrap handling equipment Metal repurposing facility