हरियाणा

गांव ब्राहमणवाला में भाखड़ा नहर में डूबे दो भाईयों में से एक भाई शगुनप्रीत का शव नगंल हेड से हुआ बरामद

सत्यखबर, फतेहाबाद(जसपाल सिंह )

गांव ब्राहमणवाला में भाखड़ा नहर में डूबे दो भाईयों में से एक भाई शगुनप्रीत का शव नगंल हेड से हुआ बरामद, दूसरे की तलाश जारी है। इस संबंध में रतिया पुलिस ने उनके पिता की शिकायत पर उनकी गुमशुदगी की रपट दर्ज की थी। गौरतलब है कि शगुनप्रित की पत्नी को मायके से उसके साथ न भेजने को लेकर झगड़ा हुआ था, झगड़े की वजह से शगुनप्रित ने भाखड़ा नहर में छलांग लगा दी थी उसको बचाने के लिए उसके भाई हरप्रीत ने भी भाखड़ा नहर में छलांग लगा दी थी।

Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?
Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?

 

Haryana News: फिर टली उम्मीद! मनचाहे स्कूल में तबादले का सपना अब जून तक स्थगित!
Haryana News: फिर टली उम्मीद! मनचाहे स्कूल में तबादले का सपना अब जून तक स्थगित!

Back to top button