Haryana
घरौंडा- 50 फीट गहरे बोरवेल में गिरी बच्ची को निकाला गया बाहर, अस्पताल में कराया भर्ती

सत्यखबर घरौंडा (विवेक राणा) – हरियाणा में करनाल के हरिसिंह पुरा गांव में 50 फीट गहरे बोरवेल में गिरी पांच साल की बच्ची शिवानी को बाहर निकाल लिया गया है। बच्ची को कल्पना चावला अस्पताल ले जाया गया है। रविवार दोपहर बच्ची घर के बाहर खेलते-खेलते अचानक इस बोरवेल में गिर गई। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस और एनडीआरएफ की स्पेशल टीम मौके पहुंचीं और बचाव कार्य शुरू कर दिया था।
पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने 18 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद बच्ची को बोरवेल से बाहर निकाला। बता दें कि हरी सिंह पूरा गांव में रविवार दोपहर तीन बजे एक पांच वर्षीय बच्ची खेलते समय घर के पास खुले पड़े करीब 50 फीट गहरे बोरवेल भी गिर गई थी।पुलिस के मुताबिक जब बच्ची को बोरवेल से बाहर निकाला गया तो उसके शरीर में कोई हरकत नहीं थी।
कई घंटों की तलाश के बाद परिजनों को ये मालूम हुआ कि बच्ची बोरवेल में गिरी हुई है। इस सूचना पर मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बोरवेल में मोबाइल डालकर वीडियो रिकार्डिंग की उसी के बाद ये पता चला कि बच्ची बोरवेल में गिरी हुई है।
फिलहाल बच्ची को कल्पना चावला अस्पताल भिजवा दिया गया है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही बच्ची की हालत के बारे में पता चल पाएगा।