Haryana
जनवादी नौजवान सभा 31 अक्तूबर तक जलायेगी प्रदेश सरकार के पुतले
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- भारत की जनवादी नौजवान सभा जाजनवाला इकाई ने रोडवेज हड़ताल के समर्थन में जाजनवाला गांव के के बस स्टैंड पर पुतला फूंका। प्रैस को जारी बयान में जिला प्रधान परविन्द्र जाजनवाला ने बताया कि रोड़वेज हड़ताल के प्रति सरकार की लगातार जारी हठधर्मिता के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के […]
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- भारत की जनवादी नौजवान सभा जाजनवाला इकाई ने रोडवेज हड़ताल के समर्थन में जाजनवाला गांव के के बस स्टैंड पर पुतला फूंका। प्रैस को जारी बयान में जिला प्रधान परविन्द्र जाजनवाला ने बताया कि रोड़वेज हड़ताल के प्रति सरकार की लगातार जारी हठधर्मिता के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत 31 अक्तूबर तक विभिन्न गांवों में प्रतिदिन प्रदेश सरकार के पुतले फूंके जायेंगे और एक नवम्बर को बाईक जत्था चलाया जायेगा, जिसमें सरकार की घोर जनविरोधी नीतियों का जनता के बीच में जाकर पर्दाफाश किया जायेगा।
सभा के राज्य प्रधान नरेश दनौदा ने कहा आज बेरोजगारी का संकट अपनी चरम अवस्था पार कर चुका है। निजीकरण की जो नीतियां इस भयानक बेरोजगारी के लिये जिम्मेदार हैं सरकार द्वारा बडी़ पूंजी के दबाव में उन्हीं नीतियों को धड़ल्ले से आगे बढाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रोडवेज में 10 हजार बसों के परिचालन से 70 हजार युवकों को रोजगार मिलेगा। देश में 24 लाख पद खाली पडें हैं। इस मौके पर नरेश इच्छा, विकास, मंदीप, विरेंद्र, रवि, रामफल व संदीप उपस्थित रहे।