विरोध में भारतीय किसान यूनियन हरियाणा देगी धरना
सत्यखबर, नारनौंद (दीपक गिरधर) – उपमण्डल के गांव खाण्डाखेडी के किसान भवन में भारतीय किसान यूनियन हरियाणा की मिटिंग हुई। मिटिंग की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष रत्तन मान ने की। मिटिंग का मुख्य उदेश्य यह था कि पिछले दिनों कैथल में सैंकड़ों एकड़ गेंहु की फसल जलने एवं किसानों के खिलाफ ही मुकदमें दर्ज करने के मामले में 2 मई को कैथल में धरना प्रदर्शन करने व 4 मई को हांसी में पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ गलत ढग़ से मुकदमें दर्ज करने के विरोध में धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। मिटिंग को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामफल कंडेला एवं प्रदेशाध्यक्ष बिल्लू खण्डा तथा सभी जिला अध्यक्षों ने अपने विचारों से अवगत करवाया।
प्रदेशाध्यक्ष रत्तन मान ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में तीन हजार एकड़ में खड़ी फसल जलने के बावजूद बीमा कम्पनियों द्वारा एक भी रूपया मुआवजा नहीं दिया गया। किसानों को ऋण मुक्त करने, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को भी लागू करने का आहवाहन किया गया। 2 मई को कैथल में धरना प्रदर्शन करने व हांसी में पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ गलत ढग़ से मुकदमें दर्ज करने के विरोध में धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।
Efficient metal scrap handling Ferrous material market insights Iron waste reprocessing plant
Ferrous material recycling market dynamics, Iron recovery, Scrap metal regenerating facility
Industrial copper recovery Copper recycling legislation Scrap metal recapturing and recycling
Copper cable scrap resale, Metal scrap sales agreements, Copper granules production