हरियाणा

जिनके अंदर कमियां होती है उन्हें लगता है जनता से डर, हम जनता के दुख सुख के भागी है जनता के बीच में रहते हैं – सतीश नांदल

सत्यखबर रोहतक (देवेंद्र शर्मा) – भारतीय जनता पार्टी के गढ़ी सांपला किलोई से उम्मीदवार सतीश नांदल ने आज याग हवन के साथ सापला में कार्यालय का उद्घाटन किया उन्होंने कहा लोगों के बीच जाने से उसी व्यक्ति को डर लगता है जिसने काले कारनामे किए हों, हम जनता की सेवा करने के लिए मैदान में आएं हैं और जनता की सेवा करना ही एकमात्र लक्ष्य है। यह कहना है गढ़ी सांपला किलोई से भाजपा प्रत्याशी सतीश नांदल का। उन्होंने आज गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा के लगभग एक दर्जन गांव का दौरा किया और चौपालों में जाकर के लोगों का आशीर्वाद लिया। इससे पहले उन्होंने सांपला में हवन यज्ञ कर अपने कार्यालय का उद्घाटन भी किया।

नांदल ने कहा कि लोग चौधरी छोटूराम के नाम पर राजनीति करते हैं और फिर उनको भूल जाते हैं। लेकिन वह सदा जनता के बीच में रहने वाले व्यक्ति हैं और हमेशा जनता के लिए ही काम किया है। उन्होंने कहा कि काले कारनामे करने वाले हमेशा ही डर के साए में जीते हैं और यही हालात आज हुड्डा के बने हुए हैं, इसलिए हुड्डा लोगों के बीच पहुंचने से डर रहे हैं। क्योंकि जनता जवाब मांगेगी। नांदल बोले कि गढ़ी सांपला किलोई की जनता को सबसे ज्यादा जरूरत इस बात की है कि जनप्रतिनिधि उनके बीच रहे और उनकी बातों को सरकार के सामने उठाकर हल निकाले। लेकिन भूपेंद्र हुड्डा तो कभी अपने हलके की जनता के बीच दिखाई ही नहीं दिए। उन्होंने कहा कि वे हमेशा अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता के बीच रहेंगे और लोगों की बातों को उठाते रहेंगे। नांदल ने कहा की कांग्रेस के हालात जगजाहिर हैं। उसके बारे में ज्यादा बताने की जरूरत नहीं। जिस तरह से कांग्रेस पार्टी को छोड़कर उनके बड़े नेता जा रहे हैं तो कांग्रेस पार्टी में फिलहाल कुछ भी नहीं बचा।

Hisar News: हिसार एयरपोर्ट पर अलर्ट! सुरक्षा चाकचौबंद, लेकिन अयोध्या की उड़ान समय पर तैयार!
Hisar News: हिसार एयरपोर्ट पर अलर्ट! सुरक्षा चाकचौबंद, लेकिन अयोध्या की उड़ान समय पर तैयार!

नांदल ने आज सांपला में अपने चुनावी कार्यालय में हवन यज्ञ कर उद्घाटन किया और लोगों का आशीर्वाद लिया। इसके बाद नांदल ने चौधरी छोटूराम के गांव गढ़ी सांपला से अपने चुनावी दौरे की शुरुआत की और लगभग एक दर्जन गांवों की चौपालों में पहुंचकर लोगों का जनसमर्थन हासिल किया।

Haryana Crime: शादी का वादा निकला जाल! तलाकशुदा महिला से ठगी और ब्लैकमेलिंग का खुलासा!
Haryana Crime: शादी का वादा निकला जाल! तलाकशुदा महिला से ठगी और ब्लैकमेलिंग का खुलासा!

Back to top button