सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
जीन्द के अरोन खेल अकेडमी में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें दिवान बाल कृष्ण पब्लिक स्कूल के खिलाडिय़ों ने भाग लिया। प्राचार्या कल्पना दिवान व किरण सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में कराटे व ताइक्वांडो के अंडर-19 के 44 किलोभार वर्ग में चिलमन सैनी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जगह बनाई। इसके अतिरिक्त अंडर- 17 के कराटे, ताइक्वांडो व चाइक्वांडो के 40 किलोभार वर्ग में सुमिता ने पहला स्थान प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि कठिन मेहनत और सच्ची लगन से हर लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि खेलों से सर्वांगीण विकास होता है। खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि पर स्कूल चेयरमैन दिवान बालकृष्ण ने कोच कमलदीप व स्टाफ को बधाई दी और भविष्य मेंं अच्छा खेल दिखाने के लिए प्रेरित किया।
Metal scrap yard services Ferrous material loyalty Iron repurposing plant
Ferrous scrap, Iron recycling and restoration center, Metal waste revitalization
Aluminium product recycling Recycling aluminium material handling Metal waste recycling