समस्या सुनने को नही मिलते मार्केट कमेटी कार्यालय में नही मिलते सचिव
सत्यखबर, जुलाना (जयबीर सिंह) – नई आनाज मंडी में लगातार पिछले एक सप्ताह से गेंहू की आवक तेज है ओर पूरी मंडी में चारो ओर गेंहू के ढेर पड़े है। लेकिन इसको उठाने वाला कोई नही है। पहले तो कई दिनों तक खरीद शरू होने के बाद भी बार दाना नही मिला था उसके लिए सभी आढ़ती परेशान रहे। कई बार अधिकारियों के चक्कर काट कर बार दाना मिला। जिससे कि खरीदी गई गेंहू को भर कर रखा। अब हालात और भी बुरे होते जा रहे है। जब पिछले 3 दिनों से उठान नही हो पा रहा है। जिसके चलते मंडी में गेंहू की बोरिया ओर ढेर बढ़ रहे है लेकिन कोई सुनने वाला नही है। इस मंडी के अधिकारियों से भी शिकायत की लेकिन कोई समाधन नही हो रहा। मंडी के आढ़ती जब भी मार्केट कमेटी के सचिव से मिलने की कोशिस करते हैं तो वो अधिकतर अपने कार्यालय से बाहर ही होते है।
जुलाना मंडी के आढ़तियों का कहना है की उनके द्वारा खरीदी गई फसल का उठान नही हो रहा जिस कारण मन्ड़ी में जाम लग गया है। ओर लगातार गेंहू की आवक होने से उसे उतारने की समस्या आ रही है। जब कि पहले से भरी बोरियो को ही नही उठाया जा रहा। जिसके किये हम डीएफसी से भी मिल चुके है लेकिन कोई समाधन नही हो रहा है।
जब मीडिया कर्मियों ने जुलाना के मार्किट कमेटी सचिव का पक्ष जानना चाहा तो वे अपने कार्यालय में नही मिले। और अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी कुछ कहने से बचते रहे। जुलाना मार्किट कमेटी के सचिव से जब भी मिलने की कोशिश की जाती है तो वे अपने कार्यालय से नदारद ही मिलते है।
Aluminum scrap handling equipment Aluminum recycling plant operations Metal recovery and reclamation services